सीट बंटवारे के लिए क्या आधार
सीट बंटवारे के लिए वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के फाॅर्मूले को आधार बनाने पर चर्चा हुई. हालांकि, अंतिम सहमति नहीं बन सकी. सहमति बनी कि महागठबंधन के सभी घटक दल न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक राज्य सरकार की नाकामियों के खिलाफ सदन से सड़क तक साझा संघर्ष किया जाये.
नौ जुलाई को ट्रेड यूनियन के बंद के आह्वान को सफल बनाने सभी घटक दल सड़क पर संघर्ष करेंगे. इस दौरान समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा हमें एनडीए के दुष्प्रचार का करारा जवाब देना है. सभी घटक दलों को चुनाव जीतने के लिए साझा प्रयास करने की जरूरत है. सभी घटक दलों के एक-एक नेता ने संबोधित किया. कहा गया कि सभी दलों के कार्यक्रम महागठबंधन के साझा कार्यक्रम माने जायेंगे.
इसी दौरान उपसमितियों मसलन प्रचार-प्रसार उपसमिति, साझा संकल्प पत्र,मीडिया एवं संवाद, सोशल मीडिया और चुनाव आयोग एवं कानून संबंधी उपसमिति के पदाधिकारियों के साथ भी समन्वय समिति की बैठक हुई.
इसमें इन कमेटियों को नियमित बैठक के लिए कन्वेनर मनोनीत करने के लिए कहा. बैठक के दौरान समन्वय समिति ने अहमदाबाद में हुई हवाई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया . मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में समन्वय समिति के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मीटिंग के बाद नेताओं ने क्या कहा
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज झा ने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम पंचायत के तहत लेकर प्रदेश स्तर तक सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है. हम सरकार को एक्सपोज करेंगे. नौ जुलाई को सभी घटक दल एकजुट होकर अपनी ताकत दिखायेंगे. राज्य से एनडीए सरकार को सत्ता से हटाना ही सबसे बड़ा मकसद है.
सीपीएम नेता अजय कुमार ने कहा कि सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई. पसंद की सीटों की सूची सभी घटक दल समन्वय समिति के अध्यक्ष को सौंपेंगे. पूरा महागठबंधन एक है. सीट बंटवारे का आधार 2020 के चुनाव का फार्मूला हो सकता है.इसमें आंशिक बदलाव संभव है.
कांग्रेस नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा, “हमें उम्मीद है कि जुलाई के मध्य तक सीट बंटवारा आकर ले लेगा. पूरा महागठबंधन एक है. गठबंधन सही दिशा में जा रहा है. इसी प्रकार कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि सीट शेयरिंग पर विमर्श शुरू हुआ है.”
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट