बिहार में 100 यूनिट तक बिजली फ्री! नीतीश सरकार कर रही तैयारी, योजना कब से होगी लागू?

Bihar News: बिहार में 100 यूनिट तक बिजली यूज करने पर शुल्क नहीं लगेगा. यह सौगात जल्द ही सरकार दे सकती है. नीतीश कैबिनेट में इस प्रस्ताव को अब भेजा जाएगा. जिसकी मंजूरी मिलते ही यह लागू हो जाएगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 12, 2025 8:37 AM
an image

बिहार में मुफ्त बिजली की सौगात अब लोगों को जल्द मिल सकती है. 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने की तैयारी सरकार कर रही है. चुनाव से पहले नीतीश सरकार राज्य के लोगों को अपने बिजली बिल में यह बड़ी राहत प्रदान कर सकती है.ऊर्जा विभाग की इस योजना का लाभ लोगों को बिजली के घरेलू उपयोग के लिए मिलेगा. इस योजना से शहरी क्षेत्र के लोगों को 700 रुपए से अधिक की बचत हर महीने हो सकती है.

कब लागू होगी यह योजना?

ऊर्जा विभाग ने लोगों को 100 यूनिट तब फ्री बिजली देने की योजना तैयार की है. अगर 100 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग आप करते हैं तो उसका चार्ज देना होगा. अब इसे कैबिनेट में भी भेजा जा सकता है. कैबिनेट से पास होते ही यह योजना प्रदेश में लागू हो जाएगी.

ALSO READ: पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

आपका कितना पैसा बचेगा?

ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव पर अगर कैबिनेट की मुहर लग जाती है तो शहरी क्षेत्र के लोगों को भी बड़ी राहत होगी. शहरी क्षेत्र में जो लोग रहते हैं उन्हें हर महीने करीब 750 रुपए की बचत होगी. शहरी इलाकों में बिजली की दर 7.57 रुपए प्रति यूनिट है. जब राज्य सरकार से अनुदान मिलेगा तो लोगों कको 4.52 रुपए प्रति यूनिट की दर से उपभोक्ताओं को देना पड़ सकता है. वहीं ग्रामीण इलाकों में कुटीर ज्योति योजना के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को 1.97 रुपए प्रति यूनिट तो बाकि घरेलू बिजली यूजरों को 2.52 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है.

और क्या फायदा देगी सरकार?

कैबिनेट की सहमति मिलने के बाद ही इस बात की जानकारी सामने आएगी कि घरेलू बिजली के ग्राहकों को क्या-क्या फायदा मिलेगा. आगे इसमें कुछ और रियायत संभव है. चर्चा है कि कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी सरकार कुछ और रियायत दे सकती है. बिहार से पहले देश के कई राज्य इस तरह की सौगात अपने प्रदेशवासियों को दे चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version