Bihar: पटना में रिकार्ड 900 मेगावाट पहुंची बिजली की डिमांड, दो दिनों में जल गये एक दर्जन ट्रांसफार्मर

Bihar: भीषण गर्मी के बीच राजधानी पटना में बिजली की मांग 900 मेगावाट तक पहुंच चुकी है, जो अब तक का रिकार्ड है. साल 2005 में मात्र 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति पूरे बिहार में हो रही थी, अब अकेले पटना की मांग 900 मेगावाट तक पहुंच चुकी है.

By Ashish Jha | May 31, 2024 8:18 AM
feature

Bihar: पटना. भीषण गर्मी के बीच पटना शहर के कई इलाके में बिजली संकट पैदा हो गयी है. राजधानी पटना में बिजली की मांग 900 मेगावाट तक पहुंच चुकी है, जो अब तक का रिकार्ड है. रिकार्ड डिमांड के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है. ओवर लोडेड होने से दर्जन भर पावर ट्रांसफार्मर जल गए हैं. कई जगहों पर बिजली केबल में आग लग गई है. कई जगह तार गर्म होकर टूट गए हैं. ट्रांसफार्मर के ओवरलोड होने से जंव ओवर वायर भी दर्जनों जगह टूटा है. वैसे इन तमाम गड़बड़ियों को बिजली विभाग ने 12 घंटे के अंदर ठीक करने का दावा किया है.

पीक आवर में 900 मेगावाट तक पहुंचा डिमांड

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना सिहत पूरे राज्य में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. पटना में बुधवार को दिन में 814 तो रात में 824 मेगावाट मांग पर चली गई. गुरुवार को तो और अधिक रिकॉर्ड टूट गया. सुबह दस बजे 709 मेगावाट मांग थी, जो बढ़ते हुए दोपहर 3 बजे अधिकतम 863 मेगावाट मांग चली गई. रात के 11 बजे पीक आवर में 900 मेगावाट तक चला जाने की बात कही जा रही है. साल 2005 में मात्र 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति पूरे बिहार में हो रही थी, अब अकेले पटना की मांग 900 मेगावाट तक पहुंच चुकी है.

दर्जनभर ट्रांसफार्मर जल गए

पेसू के अमूमन विद्युत आपूर्ति डिविजन में एक से दो ट्रांसफार्मर गर्मी के भेंट चढ़ गए. दर्जनभर ट्रांसफार्मर जल गए. गुलजारबाग डिविजन में दो, आशियाना में 1, पटनासिटी में 1, कंकड़बाग टू और वन में दो-दो, दानापुर में एक, खगौल में 1, गर्दनीबाग 1 समेत अन्य डिविजनों में ट्रांसफार्मर जलने की सूचना है. जिन मुहल्ले में ट्रांसफार्मर जले वहां बिजली-पानी संकट अधिक गहरा गया था. उन मुहल्लों में औसत 12 से 16 घंटे बिजली कटौती रही है. बताया जाता है कि गर्मी को लेकर पेसू अलर्ट नहीं था. पेसू के स्टोर में एक भी अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं था. जिसके कारण जले ट्रासफार्मर बदलने में देर हुई.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

पटना के 1800 लोगों के घरों में कटी रही बिजली

बीते 24 घंटे में पूरे शहर में 1800 लोगों का फेज बंद हुआ. जिससे इनके घरों में दो से पांच घंटे तक बिजली कटी रही. यह फेज बंद जंप ओवर कटने, ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने और शॉर्ट सर्किट से हुआ. फेज बंद होने के बाद बनने में काफी समय लग गया. शिकायत के दो से चार घंटे बाद बिजलीकर्मी फेज बनाने पहुंच पा रहे थे. गुलजारबाग विद्युत आपूर्ति डिविजन के बनवारी चौक के आसपास बुधवार की देर रात 12 बजे ट्रांसफार्मर जल गया, जो गुरुवार
की शाम छह बजे तक नहीं बदला जा सका. यही स्थिति पटना सिटी इलाके में रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version