Bihar: बिहार में परीक्षा माफियाओं की टूटेगी कमर! EOU की डोजियर में 175 नाम शामिल

Bihar: बिहार में परीक्षा माफियाओं पर शिकंजा कसने को तैयार है EOU. 175 धंधेबाजों की कुंडली तैयार की गई है, जिन पर कई राज्यों में पेपर लीक और धांधली के आरोप हैं. अब पूरे नेटवर्क पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

By Anshuman Parashar | April 18, 2025 6:28 PM
an image

Bihar:बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले माफियाओं के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 175 अपराधियों का डोजियर तैयार किया है. इस डोजियर में उन सभी अपराधियों की विस्तृत जानकारी दी गई है, जो पेपर लीक, सॉल्व पेपर और अन्य परीक्षा घोटालों में शामिल हैं. इसका उद्देश्य इन माफियाओं के नेटवर्क को पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है.

नेटवर्क की पहचान, गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज

EOU के अधिकारियों का कहना है कि इस डोजियर में दर्ज अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही है. इस डोजियर की मदद से अब अपराधियों के गिरोह तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा. कुछ अपराधी ऐसे भी हैं जो दूसरे राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर चुके हैं, और इनकी गिरफ्तारी के लिए अब बिहार पुलिस दूसरे राज्यों से भी सहयोग ले रही है.

पिछले कुछ सालों में हुईं कई बड़ी धांधलियां

बिहार में पिछले कुछ वर्षों में सिपाही भर्ती, BPSC, शिक्षक भर्ती, NEET और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) जैसी बड़ी परीक्षाओं में पेपर लीक और धांधली के मामले सामने आए हैं. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) इन मामलों की जांच कर रही है और अब तक कई अपराधियों की पहचान भी की जा चुकी है. इस डोजियर के जरिए अब पुलिस के लिए अपराधियों और उनके नेटवर्क की पहचान करना और भी आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़े: चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, नवादा में सड़क हादसे ने छीन ली पूरी दुनिया

भविष्य में पेपर लीक के मामलों की रोकथाम

यह डोजियर बिहार में होने वाले पेपर लीक और परीक्षा धांधली के मामलों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसमें कई ऐसे अपराधी हैं जो जमानत पर हैं, और डोजियर की मदद से उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. अगर भविष्य में किसी नए पेपर लीक मामले की जानकारी मिलती है, तो डोजियर से जुड़े डेटा के जरिए जल्दी से अपराधियों तक पहुंचा जा सकेगा और उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज की जा सकेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version