मॉनसून की सक्रियता ने बढ़ाई उत्तर बिहार के लाखों लोगों की टेंशन, बूढ़ी गंडक-बागमती समेत ये नदियां भी उफनाई

bihar flood 2021 monsoon update: नेपाल समेत उत्तर बिहार में हो रही झमा- झम बारिश से जिले से गुजरने वाली नदियां एक बार फिर उफान की ओर है. बूढ़ी गंडक के साथ ही बागमती के जलस्तर में जहां वृद्धि हो रही है

By AvinishKumar Mishra | August 17, 2021 7:17 PM
an image

उत्तर बिहार में अगले पांच दिन तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान आसमान में मध्यम से घने बादल देखे जा सकते है. इस बीच अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है. वहीं, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर व मधुबनी जिलों में थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है.

मंगलवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया. इसमें उपरोक्त मौसम रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.

आर्द्रता सुबह में 80 से 95 प्रतिशत और दोपहर में 60 से 70 प्रतिशत रहने की संभावना है. अगले पांच दिन तक 10-15 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है. जिले में सोमवार की देर रात से मंगलवार की रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश के दौरान करीब 10-12 किलोमीटर की रफ्तार से रात में हवा भी चली. मंगलवार को दोपहर में मौसम साफ रहा.

अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि 16.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि पांच दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हुई है.

वहीं नेपाल समेत उत्तर बिहार में हो रही झमा- झम बारिश से जिले से गुजरने वाली नदियां एक बार फिर उफान की ओर है. बूढ़ी गंडक के साथ ही बागमती के जलस्तर में जहां वृद्धि हो रही है. वहीं, गंडक नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है. बूढ़ी गंडक के जल स्तर में तेजी से वृद्दि के मद्देनजर नदी के स्लुइस गेट को बंद कर दिया गया है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version