Bihar Flood Alert: कोसी-सीमांचल में बारिश बनी आफत ! डराने लगी ये नदियां, लोगों की बढ़ी बेचैनी

Bihar Flood Alert: बिहार में मानसून की एंट्री के बाद तमाम जिलों में बारिश का दौर जारी है. कोसी-सीमांचल में लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद कई नदियों ने रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है. वीरपुर बराज में कोसी नदी का डिस्चार्ज एक लाख चार हजार क्यूसेक को पार कर गया.

By Preeti Dayal | June 24, 2025 9:59 AM
an image

Bihar Flood Alert: बिहार में मानसून के दस्तक देते ही लगभग सभी जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच यह बारिश कई जिलों में आफत बन गई है. लोग डरे-सहमे हैं और उनकी बेचैनी बढ़ी हुई है. खासकर कोसी-सीमांचल इलाके की बात करें तो, वहां लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. नदियां धीरे-धीरे रौद्र रूप लेने लगी है, जिससे लोग डरे हुए हैं. उन्हें अपना ही घर छोड़ने का भय सताने लगा है. इसी कड़ी में इस साल पहली बार सुपौल जिले के वीरपुर बराज में कोसी नदी का डिस्चार्ज सोमवार को करीब एक लाख चार हजार क्यूसेक को पार कर गया.

इन नदियों ने लिया रौद्र रूप…

हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे जलस्तर में कमी आई. लेकिन, इस बीच एक बार फिर शाम में डिस्चार्ज एक लाख छह हजार क्यूसेक दर्ज किया गया. जिसके बाद खतरा मंडराने लगा. इधर, किशनगंज की बात करें तो, लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके कारण रतवा और कनकई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इसके अलावा रतवा नदी किनारे स्थित पुराना टेढ़ागाछ, रामपुर, धापरटोला, सुहिया और कनकई नदी नदियां भी डराने लगी है. इससे कई गांव के लोग प्रभावित हो सकते हैं. इसके साथ ही अररिया की बात करें तो, यहां बकरा नदी भयावह रूप धारण कर रही है. जिले में पड़रिया घाट पर बना चचरी पुल टूट गया.

आपदा प्रबंधन ने किया अलर्ट

पड़रिया घाट पर बने चचरी पुल के टूटने के कारण अब लोगों के पास आवागमन के लिए एकमात्र सहारा नाव रह गया है. बता दें कि, सिर्फ कोसी-सीमांचल इलाके में ही नदियों का जलस्तर नहीं बढ़ रहा बल्कि कई अन्य जिलों में भी नदियों की ऐसी ही स्थिती देखी जा रही है. गयाजी में फल्गु नदी उफान पर है. कई गांवों में पानी घुस गया है. इधर, डोभी में एक पुल में दरार आ गई. कुल मिलाकर देखा जाए तो, झमाझम बारिश अब परेशानी बनती जा रही है. हालांकि, ऐसी स्थिती में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की ओर से अधिकारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है.

Also Read: बिहार में लोजपा नेता की बेरहमी से हत्या, अपराधियों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version