Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से तबाही के मिले संकेत, हाई अलर्ट पर रखे गए कई जिलों के अफसर
Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से तबाही के संकेत मिले हैं. रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें बाढ़ की संभावना को देखते हुए कई जिलों के अफसरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 21, 2025 7:17 AM
Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का संकट बढ़ने लगा है. प्रदेश में बहने वाली गंगा, गंडक समेत कई प्रमुख नदियों में इन दिनों जबरदस्त उफान है. पटना समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. पानी अब सड़कों पर भी आरपार बह रहा है. तटबंधों की निगरानी तेज कर दी गयी है. प्रदेश के नदी-तालाब आदि लबालब भर गए हैं जिससे हादसे भी लगातार हो रहे हैं. डूबने से मौत का सिलसिला जारी है. इधर, भारी बारिश और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए अफसरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
बिहार के अफसरों की हाई लेवल बैठक
गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कई जगहों पर गंगा लाल निशान के ऊपर बह रही है. वहीं नेपाल स्थित गंडक और कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. जिसे लेकर रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें बाढ़ की संभावना को देखते हुए निर्देश दिए गए.
नदियों के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी, बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट पर रहें अधिकारी: अपर मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग श्री प्रत्यय अमृत
• कोसी, गंडक एवं सोन नदी क्षेत्र के तटवर्ती जिलों के जिलाधिकारियों तथा अपर समाहर्ता के साथ आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक 20जुलाई को हुई आयोजित. pic.twitter.com/4CrPY4WbF2
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) July 20, 2025
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार मौसम सेवा केंद्र के द्वारा नेपाल के सीमावर्ती जिलों में अगले दो से तीन दिनों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. साथ ही सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों समेत बिहार के अधिकांश भागों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसी स्थिति में संबंधित जिलें के अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे.
#बिहार: गया जी जिले के शेरघाटी में बरसाती बुढ़िया नदी में बाढ़ आने से कई गांव के लोग प्रभावित हुए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। रिपोर्ट @ धर्मवीर भारती pic.twitter.com/ik5ML6bmqE
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) July 19, 2025
पटना में भी बाढ़ का संकट गहराया
बिहार में कई नदियां अभी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. पटना में भी गंगा लाल निशान के पार जा चुकी है. जिससे दियारा इलाके में पानी पसर चुका है. दियारा का निचला हिस्सा और तटवर्ती इलाका जलमग्न हो चुका है. दनियांवा में पानी नेशनल हाइवे पर फैला हुआ है. दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में घिर गए हैं. लोग अब पलायन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.