Photos: 12 तस्वीरों में देखें बिहार में गंगा का रौद्र रूप, पटना-भागलपुर में भी घरों में घुसा बाढ़ का पानी

Bihar Flood Photos: बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. पटना से लेकर भागलपुर तक गंगा का रौद्र रूप दिख रहा है. बाढ़ का पानी अब घरों में घुसने लगा है. 12 तस्वीरों में तबाही का मंजर देखिए....

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 5, 2025 4:54 PM
an image

Bihar Flood: बिहार में गंगा, कोसी, गंडक समेत सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. बिहार में बाढ़ का संकट अब बढ़ने लगा है. बाढ़ का पानी अब कई इलाकों में घरों के अंदर घुसने लगा है. पटना में भी हालात बिगड़ने लगे हैं.

पटना में बाढ़ से बिगड़े हालात

पटना में गंगा का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. गंगा लगातार तेजी से बढ़ रही है. नदी उफनाई तो बाढ़ का पानी बिंद टोली के घरों में घुस गया. बिंद टोली में लोगों को अब खाना बनाने में भी परेशानी होने लगी. घुटना भर पानी घर के अंदर प्रवेश कर चुका है. अब लोग शहर की ओर पलायन करने लगे हैं. अपने पशुओं को भी सुरक्षित जगह लेकर जाने लगे हैं. दियारा क्षेत्र में पानी खेतों में फैल चुका है. प्रशासन यहां अलर्ट मोड पर है.

ALSO READ: Photos: बिहार की नदियों का पेट भरा, लाल निशान के ऊपर बह रही गंगा-गंडक-कोसी में जबरदस्त उफान

बक्सर में बाढ़ से हाहाकार

बक्सर में बाढ़ से हाहाकार शुरू हो गया है. चौसा ब्लॉक के कर्मनाशा नदी में आए बाढ़ से बनारपुर, सिकरौल और रोहिनीभान और जलीलपुर गांव में बाढ़ का संकट गहरा गया है. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. कई और गांव बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं.

हाइवे पर भी संकट, चलने लगी नाव

बक्सर में चौसा-कोचस हाइवे के बराबर ही बाढ़ का पानी बह रहा है. चौसा-मोहनिया हाइवे पर बैरियर लगा दिया गया है. बनारपुर की मल्लाह टोली चारो तरफ पानी ही पानी है. सिमरी प्रखंड के दर्जनों गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

भागलपुर में पार्षद भवन में गंगा का पानी घुसा

भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ा तो बाढ़ का पानी शहरी इलाकों में पसरने लगा. सोमवार को दीपनगर घाट स्थित पार्षद भवन में गंगा का पानी घुस गया.

भागलपुर में बाढ़ की तबाही

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी परिसर में भी बाढ़ का पानी फैलने लगा है. सुलतानगंज के कल्याणपुर, मोतीचक आदि गांवों में पानी फैलने लगा है. कच्ची सड़क पूरी तरह जलमग्न है.

मुंगेर में बाढ़ बनी आफत

मुंगेर में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. बरियारपुर में पावर ग्रिड में पानी घुस गया. कई डायवर्सन टूटे हैं. बरियारपुर प्रखंड के कई गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो गया. लोग ऊंचे स्थान की तरफ जाने लगे हैं. सदर प्रखंड के तौफिर, टीकारामपुर, जाफरनगर, कुतलुपुर समेत कई इलाके बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version