Bihar Flood: बिहार में मानसून के एक्टिव होने के साथ ही राज्य की कई छोटी-बड़ी नदियां उफनाने लगी हैं. राज्य में रविवार को गंगा, बूढ़ी गंडक और पुनपुन नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया. पटना में भी गंगा नदी उफान पर है. इस कारण कई जगहों पर लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.
गंगा, कोसी, सोन, गंडक और फल्गू नदी उफनाई
बाढ़ के पानी के कारण पटना जिले के मनेर, दानापुर, फतुहा, बख्तियारपुर, और दनियावां में असर दिखने लगा है. साथ ही कोसी, सोन, गंडक और फल्गू नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी का रुख देखा जा रहा है.
ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार में अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश, पटना समेत इन जिलों में अलर्ट जारी…
बांका का चांदन डैम लबालब भरा
पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश से बांका का चांदन डैम पूरी तरह भर चुका है. पानी ओवरफ्लो होकर स्पीलवे के जरिये नदी में डिस्चार्ज हो रहा है. इधर, अलग-अलग जगहों पर नदियों में डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी. इधर, बाढ़ की आशंका देखते हुए नदियों के तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
पटना: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। जनार्दन घाट पर गंगा का पानी तेजी से फैल रहा है, जिससे घाट का दृश्य पूरी तरह बदल गया है।
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) July 20, 2025
Report @ आशीष रंजन pic.twitter.com/NXbC0r4jqI
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ अलर्ट पर
आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से राहत और बचाव के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. साथ ही सभी तटबंधों की 24 घंटे सतत निगरानी के लिए पाली में अभियंताओं और अधिकारियों की तैनाती की गयी है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है.
कहां खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 53 सेंमी नीचे पाया गया. रविवार को दोपहर दो बजे का यह आंकड़ा है. वहीं पटना जिले के दीघाघाट और गांधीघाट में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब है. बक्सर, दीघाघाट और गांधीघाट में गंगा नदी के जलस्तर में कमी तो अन्य जगहों पर पानी में बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं.खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर तो पटना में मनेर में सोन और श्रीपालपुर में पुनपुन नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान