बिहार में गंगा-कोसी-गंडक समेत 9 नदियों का बढ़ रहा जलस्तर, फल्गु नदी का तटबंध टूटा

Bihar Flood Update: बिहार में गंगा और कोसी समेत प्रदेश की 9 नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बिहार में बाढ़ की आहट से लोग सहमे हुए हैं. फल्गु नदी का तटबंध टूटा तो कई गांव के लोगों की समस्या बढ़ी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 21, 2025 7:02 AM
an image

Bihar Flood Update: बिहार में बाढ़ की आहट मिलने लगी है. पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश से बिहार की नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. इधर, बिहार में मानसून की एंट्री हुई तो कई राज्यों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है. जिसका असर नदियों पर भी पड़ रहा है. प्रदेश की कई नदियां उफनाई हुई है. गंगा और गंडक समेत नौ नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बांध भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. तटबंधों की निगरानी प्रशासन ने तेज कर दी है.

बिहार की नौ नदियों का जलस्तर बढ़ रहा

भारी बारिश के कारण बिहार में गंगा, गंडक, कोसी, घाघरा, पुनपुन, बूढी गंडक, बागमती और फल्गु नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि पिछले दिनों काफी तेजी से बढ़ रहे कमला बलान नदी का जलस्तर फिलहाल घट रहा है.

ALSO READ: बिहार के बक्सर में पुल की रेलिंग तोड़कर गंगा में समायी स्कॉर्पियो, एक शव बरामद, कई लोग लापता!

बिहार में क्षतिग्रस्त होने लगे बांध

इधर, जहानाबाद जिले में भूतही और नालंदा में लोकाइन नदी में जमींदारी बांध कई जगह पर क्षतिग्रस्त हुए हैं. फ्लैश फ्लड की वजह से बांधों में समस्या आयी है. वहां राहत और बचाव के साथ ही मरम्मत का काम जारी है.

बैराज के गेट खोले गए

जल संसाधन विभाग भी अलर्ट मोड पर है. विभाग ने बाढ़ से पूर्व सभी तरह की तैयारी दुरुस्त कर ली है. फल्गु नदी में जलस्तर जिस तरह बढ़ा है उसे देखते हुए उदेरा स्थान बैराज के गेट खोल दिए गए हैं. जिसका पानी नहरों से खेतों में पहुंच रहा है. उदरास्थान बैराज से जल प्रवाह की निरंतर निगरानी हो रही है. अभियंताओं को यहां तैनात कर दिया गया है. उधर, वीरपुर में कोसी बराज के भी एक दर्जन से अधिक गेट खोले गए हैं.

फल्गु नदी उफनाई तो संकट में घिरे गांव

फल्गु नदी का जलस्तर जिस तरह बढ़ा है उससे जहानाबाद के उदेरास्थान बराज से 19 जून को 73 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसके कारण नालंदा में कई जगहों पर तटबंधों में कटाव की समस्या आयी और आस-पास के गांवों में पानी फैलने की सूचना है. एकंगरसराय अंचल के मंडाछ पंचायत के बेलदारी बिगहा गांव के छिलका से सटा तटबंध भी क्षतिग्रस्त हुआ है जिससे बेलदारी बिगहा गांव के करीब 600 लोग आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version