Bihar Free Electricity: मुफ्त बिजली का आज से लीजिए मजा, स्मार्ट मीटर है तो मिलेगा ये खास लाभ

Bihar Free Electricity: बिहार में आज से मुफ्त बिजली का मजा लीजिए. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत शुक्रवार से हो गयी है. सबसे पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का फायदा मिलेगा.

By Ashish Jha | August 1, 2025 9:58 AM
an image

Bihar Free Electricity: पटना. बिहार में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना शुक्रवार से शुरू हो गयी है. सबसे पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. अब ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली 125 यूनिट खपत तक नहीं कटेगी, भले ही उनके प्रीपेड मीटर में बैलेंस खत्म क्यों न हो. हालांकि 125 यूनिट के बाद यदि उपभोक्ता ने रिचार्ज नहीं कराया तो बैलेंस नेगेटिव होते ही बिजली की आपूर्ति स्वतः बंद हो जाएगी.

स्मार्ट मीटर के सर्वर में हुआ आवश्यक बदलाव

बिजली कंपनी के मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, मुफ्त बिजली सुविधा को लागू करने के लिए स्मार्ट मीटर के सर्वर में आवश्यक बदलाव किए गए हैं, जिनका ट्रायल आज किया जा रहा है. सर्वर के सफल संचालन की पुष्टि के बाद उपभोक्ताओं के जुलाई महीने के बिल में 125 यूनिट की राशि स्वतः क्रेडिट की जाएगी. इसी प्रकार पोस्टपेड उपभोक्ताओं के बिल में भी 125 यूनिट का चार्ज घटाकर शेष राशि का ही भुगतान करना होगा.

पोस्टपेड उपभोक्ताओं के बिल में भी बदलाव

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राजस्व महाप्रबंधक ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं की बिलिंग तिथि अलग-अलग होती है. जिस दिन किसी उपभोक्ता का बिल बनेगा, उस दिन से उसे जुलाई की खपत पर 125 यूनिट की छूट का लाभ मिलेगा. स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को उनके खाते में बैलेंस क्रेडिट किया जाएगा, जबकि पोस्टपेड उपभोक्ताओं के बिल में सीधे 125 यूनिट का मूल्य घटा दिया जाएगा.

125 यूनिट तक कोई चार्ज नहीं

इस योजना के तहत पहली 125 यूनिट तक उपभोक्ताओं को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन यदि उपभोक्ता 126 यूनिट या उससे अधिक बिजली का उपयोग करता है, तो उसे उस अतिरिक्त यूनिट के साथ-साथ फिक्स्ड चार्ज और इलेक्ट्रिक ड्यूटी का भुगतान भी करना होगा. यानी, एक यूनिट की अतिरिक्त खपत पर भी पूरा शुल्क देना अनिवार्य होगा.

यूनिट के हिसाब से यह होगा दर का ढांचा

  • नए दर ढांचे के अनुसार, 125 यूनिट तक बिल ₹0 रहेगा.
  • कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को ₹2.45 प्रति यूनिट
  • शहरी घरेलू (श्रेणी-1 और 2) उपभोक्ताओं को ₹5.52 प्रति यूनिट
  • शहरी घरेलू (श्रेणी-3) उपभोक्ताओं को ₹5.42 प्रति यूनिट

Also Read: Good News: बड़े तोहफे देने की तैयारी में नीतीश कुमार, बिहार में इन कर्मचारियों की सैलरी होगी दोगुनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version