Good News: बिहार में अब राशन कार्ड बनाना हुआ आसान, दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, घर बैठे होगा काम
Bihar Government: बिहार में राशन कार्ड बनवाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. अब घर बैठे आप ऑनलाइन आवेदन के जरिए राशन कार्ड बनवा सकते हैं. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | July 3, 2025 3:15 PM
Bihar Government: बिहार में नीतीश सरकार ने आम लोगों की मदद के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. तमाम तरह के जरूरी दस्तावेज अब ऑनलाइन तरीके से घर बैठे बनाए जा सकते हैं. इसी क्रम में अब राशन कार्ड भी आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से बनवा सकते हैं. यह सुविधा न केवल लोगों का समय बचाएगी बल्कि लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने से भी बचाएगी. योग्य लाभार्थी अब आसानी से घर बैठे अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं.
राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया हुई डिजिटल
नीतीश सरकार ने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाया है. अगर आप घर बैठे अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Rconline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. वहां ‘न्यू यूजर साइन अप फॉर मेरी पहचान’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना है. यहां परिवार के किसी सदस्य के नाम से फॉर्म भरने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसको भरने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होगा. इसके बाद नई आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर आप आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं.
किसी भी दुकान से ले सकते हैं राशन
‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ के तहत राशन कार्ड धारक प्रदेश के किसी भी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है. यहां तक कि बिहार के बाहर भी किसी राशन की दुकान से सामान ले सकता है. अब तक बिहार के 89 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ उठाया है.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
निवास प्रमाण पत्र
परिवार का फोटो (JPG/JPEG फॉर्मेट)
आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो
आय या जाति प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी
आवेदन पूरा करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस नंबर एसएमएस के जरिए प्राप्त होगा. इसकी मदद से आवेदन की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.