Bihar: हाजीपुर छपरा फोर लेन: अब वकीलों की टीम करेगी निर्माण में हो रही देरी की जांच
पटना हाइकोर्ट ने हाजीपुर छपरा फोरलेन के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी प्रकट की है. कोर्ट ने कहा है कि इस गति से अगर काम होगा तो इसे पूरा होनें में वर्षों लगेंगे. कोर्ट ने स्थिति की जानकारी के लिए जांच टीम का गठन किया है.
By Ashish Jha | April 11, 2024 11:56 AM
Bihar: पटना. पटना हाइकोर्ट ने हाजीपुर छपरा फोरलेन के निर्माण में हो रही देरी पर वकीलों की एक टीम भेज जांच करायी. कोर्ट ने सरकारी वकील अजय, एनएचएआइ के वकील मौर्य विजय चंद्र, निर्माण कंपनी के वकील सिदार्थ प्रसाद और एनएचएआइ के अधिकारी को कोर्ट से ही जांच करने के लिए भेज दिया. कोर्ट ने इन लोगों को दोपहर बाद की गयी जांच से अवगत कराने का निर्देश दिया.
इस गति से काम हुआ तो वर्षों लगेंगे
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति हरीश कुमार की खंडपीठ ने अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डॉ केएन सिंह और महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया कि गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल के निर्माण का कार्य काफी धीमे गति से चल रहा है. जिस गति से काम चल रहा उससे लगता है कि काम पूरा होने में कई वर्ष लग जायेंगे. इस बात पर कोर्ट ने तुरंत एक जांच टीम का गठन कर जांच कर अपनी रिपोर्ट देने का आदेश दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम ने मरिचिया देवी चौक पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा. बताया गया कि काम पूरा होने में दो माह का समय लगेगा.फिर अंजानपीर चौक के समीप होने वाले निर्माण कार्य का जायजा लिया.वहां किसी प्रकार का कार्य होते नहीं दिखा. रामाशीष चौक के समीप बन रहे आरओबी को 20 अप्रैल तक चालू होने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि गंडक नदी पर बनने वाले पुल पर अगले दस दिनों में एक स्पेन को चढ़ा दिया जायेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.