Bihar IAS Transfer: बिहार में 17 IAS का ट्रांसफर, बदले गए पटना के डीएम, चंद्रशेखर को मिली नई जिम्मेदारी

Bihar IAS Transfer: बिहार में चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है. गया के डीएम त्यागराजन को पटना का कमान दिया गया है. पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर अब पटना कमिश्नर की कमान संभालेंगे.

By Paritosh Shahi | May 31, 2025 5:57 PM
an image

Bihar IAS Transfer: बिहार में 17 IAS का ट्रांसफर किया गया है. चुनावी साल में पटना के डीएम त्यागराजन बनाये गए हैं. वहीं, अब पटना कमिश्नर की कमान पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर संभालेंगे. गया के जिलाधिकारी IAS टॉपर शशांक शुभंकर बनाये गए हैं.

नए DM की सूची:

विद्यानंद सिंह – DM बक्सर
नवीन कुमार – DM खगड़िया
श्री नवीन – DM जमुई
त्यागराजन एसएम – DM पटना
शशांक शुभंकर – DM गया
अरविंद कुमार वर्मा – DM मुंगेर
कुंदन कुमार – DM नालंदा
कौशल कुमार – DM दरभंगा
धर्मेंद्र कुमार – DM पश्चिमी चंपारण
आनंद शर्मा – DM मधुबनी
नवदीप शुक्ला – DM बांका
पवन कुमार सिंह – DM गोपालगंज
सुनील कुमार – DM कैमूर
आदित्य प्रकाश – DM सिवान
वर्षा सिंह – DM वैशाली
अंशुल कुमार – DM पूर्णिया

कौन कहां के आयुक्त बनें

राजीव रौशन- सारण प्रमंडल आयुक्त
कौशल किशोर- दरभंगा प्रमंडल आयुक्त
हिमांशु कुमार राय- भागलपुर प्रमंडल आयुक्त
राजकुमार- तिरहुत प्रमंडल आयुक्त
अवनीश कुमार सिंह – मुंगेर प्रमंडल आयुक्त

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इनको मिला प्रमोशन

बिहार सरकार ने राज्य प्रशासन में कई जिलों के डीएम और वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमोशन देकर नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इस बदलाव के तहत कुल पांच आईएएस अधिकारियों को उच्च पदों पर पदोन्नति दी गई है. इस सूची में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, दरभंगा के डीएम राजीव रौशन और मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह शामिल हैं, जिन्हें अब वरिष्ठ स्तर पर नई भूमिका निभाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय को भी पदोन्नति दी गई है. समेकित बाल विकास सेवा (ICDS) के निदेशक कौशल किशोर को भी इस लिस्ट में स्थान मिला है और उन्हें भी ऊंचा ओहदा प्रदान किया गया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट से लालू यादव को बड़ा झटका, लैंड फॉर जॉब मामले में लोअर कोर्ट में चलती रहेगी सुनवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version