Bihar News: बिहार में आपकी जमीन पर कब्जे की तो नहीं हो रही कोशिश? ऐसे करें ऑनलाइन चेक…

Bihar News: बिहार में आपकी जमीन की गलत दाखिल-खारिज कराने की कोशिश तो नहीं हो रही? आप ऑनलाइन कर सकते हैं चेक, जानिए पूरी प्रक्रिया...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 2, 2024 8:11 AM
feature

Bihar News: बिहार में जमीन सर्वे (Bihar Land Survey) के बीच अपने प्लॉट को लेकर आपके लिए बड़ी जानकारी है. जमीन मालिक अपने प्लॉट पर किये गये दाखिल खारिज (Online Dakhil Kharij Bihar) आवेदनों की भी जानकारी ले सकते हैं. गलत या अवैध आवेदनों के खिलाफ अपनी आपत्ति भी ऑनलाइन ही दर्ज करा सकते हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने यह व्यवस्था लागू की है. जमीन के मालिक बिहार सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर दाखिल-खारिज आवेदन की स्थिति देख सकते हैं. यदि कोई आपकी जमीन पर गलत तरीके से दाखिल-खारिज की कोशिश में है तो आप उसे फौरन रूकवा सकते हैं.

यहां क्लिक करके ले सकेंगे जानकारी…

इसके तहत https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पोर्टल पर ‘दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें’ पर क्लिक कर आप अपने जिला, अंचल और वर्ष को चुनकर प्रोसीड बटन पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद मौजा और प्लॉट संख्या भरकर सर्च बटन पर क्लिक करते ही उस साल आपके प्लॉट पर दाखिल खारिज के लिए उस साल किये गये आवेदनों की सूची दिखाई देगी. यदि कोई आवेदन नहीं हुआ होगा तो डेटा उपलब्ध नहीं है, यह सूचना मिलेगी.

अगर किसी ने गलत तरीके से दाखिल-खारिज की कोशिश की तो क्या है रास्ता?

सूत्रों के अनुसार आपके प्लॉट पर यदि किसी ने दाखिल खारिज के लिये गलत तरीके से आवेदन दिया है तो आपको आपत्ति है तो यह आपत्ति आप ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद अंचल कार्यालय से जारी प्रक्रिया में शामिल होकर आप अपनी बात और कागजात दिखाकर न्याय पा सकते हैं. इससे आप धोखाधड़ी या कागजात सहित जमीन होने के बावजूद बवजह होने वाली परिशानी से बच सकते हैं.

ALSO READ: Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण को लेकर मंत्री ने दी नई जानकारी, कहा- सर्वे के लिए घर चलकर आएंगे अधिकारी

जमाबंदी से मोबाइल नंबर लिंक होने पर मिलेगी एसएमएस अलर्ट सेवा का लाभ

आप अपनी जमाबंदी में होने वाले बदलाव या दाखिल खारिज की जानकारी के लिए ‘एसएमएस अलर्ट सेवा’ को भी चुन सकते हैं. इस सेवा की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल नंबर को जमाबंदी से लिंक करना होगा. इसकी व्यवस्था परिमार्जन पोर्टल पर दी गई है. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर जमाबंदी से लिंक करने की प्रक्रिया चल रही है.

अपने मोबाइल नंबर से ही करें रजिस्टर

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने मोबाइल नंबर से ही रजिस्टर करें. इससे आपके मोबाइल नंबर से आपका अकाउंट बन जायेगा. ऐसे में आप यदि किसी विभागीय ऑनलाइन सेवाओं के लिए यदि आवेदन करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर प्रतिक्रिया आयेगी. आपका काम आसान हो जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version