बिहार-झारखंड के ज्वेलरी शॉप में होने वाली थी बड़ी लूट, 4 जिलों में हो चुकी थी रेकी, 10 बदमाश गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार-झारखंड के ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट की साजिश फेल कर दी गयी. बिहार-बंगाल पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया. कई जिलों के दुकानों में डकैती के लिए रेकी कर ली गयी थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 27, 2025 7:01 AM
an image

बिहार-झारखंड के ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूटपाट की तैयारी हो चुकी थी. लेकिन पुलिस की सक्रियता ने इन लुटेरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इसका खुलासा एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई के दौरान हुई जब 10 बदमाशों को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वो इस लूट की योजना बना रहे थे. बिहार के दो जिलों में जबकि झारखंड के एक जिले में ज्वेलरी शॉप लूट की योजना ये बदमाश बना रहे थे.

ब्रांडेड कंपनियो के ज्वेलरी शॉप में डकैती की थी योजना, दस बदमाश गिरफ्तार

वैशाली, भागलपुर, झारखंड के दुमका और साहेबगंज में ब्रांडेड कंपनियो के ज्वेलरी शॉप में डकैती व लूट की योजना बनाने वाले दस लुटेरों को बिहार एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरे अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े हैं.

ALSO READ: केके पाठक को केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिवालय में बड़ा पद मिला, इस IAS के मार्गदर्शन में अब होगा बिहार चुनाव…

बिहार-पटना पुलिस और STF की कार्रवाई

एसटीएफ, पटना पुलिस, बंगाल पुलिस, भागलपुर पुलिस ने मिलकर यह छापेमारी की. वैशाली, पटना के बिक्रम, साहेबगंज और खगौल में छापेमारी करके इन बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार होनेवाले लुटेरों मे खगौल का मोहित कुमार व लालू कुमार, वैशाली के राजापाकड़ के कुंदन कुमार, भूषण कुमार, दीपू कुमार, अभिषेक कुमार और मो. साहिल, बिक्रम का अमन कुमार व अंशु कुमार के अलावा साहेबगंज का मुमताज खान उर्फ मुसना शामिल है.

शोरूम की हो चुकी थी रेकी

यह गिरोह लूट और डकैती करने के लिए रेकी कर चुके थे. सूत्रों के अनुसार, खगौल और वैशाली के एक-एक लुटेरों ने इन सभी शहरों के शोरूम की रेकी भी कर ली थी. अब लूट की योजना बन रही थी. इस बीच पुलिस ने छापेमारी करके इन सभी को गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version