Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 मई तक पूरे राज्य में अलग-अलग स्तर के अलर्ट जारी किए गए हैं, जिससे प्रशासन और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
29 मई: ऑरेंज और येलो अलर्ट
गुरुवार को राज्य के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन इलाकों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने जैसी गंभीर स्थितियां बन सकती हैं. वहीं 26 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो हल्की से मध्यम बारिश और मेघ गर्जन का संकेत देता है.
30 मई: बारिश और वज्रपात की चेतावनी
शुक्रवार को भी राज्य में मौसम की स्थिति सामान्य नहीं रहने वाली है. कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पेड़ों के नीचे शरण न लें और खुले में बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें.
31 मई: फिर अलर्ट मोड पर बिहार
शनिवार को मौसम विभाग ने 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है. विशेषकर किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/yRfk16gBZ0
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) May 28, 2025
सावधानी ही सुरक्षा
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया है. राहत एवं बचाव टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और संभावित संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी गई है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आम लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और मौसम से जुड़े ताज़ा अपडेट पर नजर बनाए रखें.
Also Read: बिहार के इस जिले में बनेगा शानदार फुटबॉल स्टेडियम, युवाओं को मिलेगा एथलेटिक ट्रैक का भी तोहफा
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान