Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून की रफ्तार अब भी सुस्त बनी हुई है, लेकिन सोमवार को मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. सोमवार सुबह हाजीपुर और किशनगंज में हल्की बारिश हुई, जबकि पटना, लखीसराय समेत कई जिलों में दोपहर में बूंदाबांदी देखने को मिली.
अगले तीन घंटों में राज्य के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में बिहार के 6 जिलों- पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, जहानाबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार इन जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
अगले तीन दिनों में तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान लगाया है. इससे लोगों को दिन में कुछ राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन रात का मौसम अभी सामान्य ही रहेगा क्योंकि न्यूनतम तापमान में बदलाव की संभावना कम है.
बारिश की कमी से किसानों की बढ़ी चिंता
बारिश की कमी ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. अब तक बिहार में सामान्य से 56% कम बारिश हुई है. 13 जुलाई तक जहां औसतन 313.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं अब तक महज 138 मिमी ही रिकॉर्ड की गई है. खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं और धान की बुआई का समय भी तेजी से निकल रहा है.
आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत
बीते 24 घंटे में मौसम की मार जानलेवा भी साबित हुई है. आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे ज्यादा 5 मौतें बांका में हुईं. गया में 2, जबकि नालंदा और पटना के बाढ़ इलाके में एक-एक व्यक्ति की जान गई.
रविवार को पटना समेत 14 जिलों में हुई बारिश
रविवार को पटना समेत 14 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई. बांका, मधेपुरा, कटिहार, छपरा, जहानाबाद, शेखपुरा, हाजीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर और सुपौल जैसे जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई, लेकिन कई इलाकों में अब भी सूखे जैसे हालात हैं.
16 जुलाई के बाद राहत की उम्मीद
हालांकि, राहत की उम्मीद 16 जुलाई के बाद की जा रही है. बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट होगी. इसके चलते बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में फिर से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सिस्टम के असर से प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे सूखे की चिंता कुछ कम होगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान