संवाददाता,पटनापुलिस अधिकारियों को चुनावी राजनीति भाती रही है. पटना से जुड़े दर्जन भर ऐसे पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने राजनीति में अपना सिक्का जमाया. कुछ बहुत दूर चले तो कुछ तत्काल ही वापस लौट गये. फिलहाल पटना के पूर्व एसएसपी बीडी राम झारखंड से लोकसभा के चुनाव लड़ रहे हैं. अविभाजित बिहार में पटना और टाटानगर के एक पूर्व एसपी अजय कुमार टाटानगर से सांसद बने. अभी उनकी गिनती झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती है. पटना के एक अन्य एसएसपी सुनील कुमार मौजूदा बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. रिटायर होने के तत्काल बाद उन्होंने राजनीति में शामिल होना वीकार किया और जदयू से विधायक बन मंत्री बने. पूर्व डीजीपी डीपी ओझा, आशीष रंजन सिन्हा और आरआर प्रसाद ने चुनावी राजनीति में किस्मत आजमाया. वहीं गुप्तेश्वर पांडेय डीजीपी का पद छोड़ जदयू में शामिल ताे हुए पर, इसके आगे वो नहीं बढ़ सके. बाद में उन्होंने पूजा पाठ और धर्म प्रवचन में अपने को रमा लिया. इनके अलावे अविभाजित बिहार के आइजी स्तर के अधिकारी रामेश्वर उरांव झारखंड की राजनीति में वर्षों से जमें हैं. दूसरे डीजी स्तर केअधिकारी अशोक कुमार गुप्ता बिहार में राष्ट्रीय जनता दल से जुड़कर सक्रिय राजनीति में अपनी भूमिका निभा रहे. श्री गुप्ता फिलहाल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आम लोगों के प्रति राजद की रूझान तैयार कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें