तेलंगाना दवा फैक्ट्री ब्लास्ट: बिहार के मजदूर की भी मौत, 6 जख्मी, सीएम नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान

Telangana Factory Blast: तेलंगाना में कैमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में बिहार के भी मजदूर की जान गयी है. छह श्रमिक जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 1, 2025 7:20 AM
an image

तेलंगाना में सोमवार को भीषण हादसा हुआ. जहां संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवा फैक्ट्री में संदिग्ध कैमिकल रिएक्शन के कारण हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि 34 लोग जख्मी हैं. मृतकों में एक बिहार का भी मजदूर है. वहीं बिहार के छह श्रमिक घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतक के आश्रित और घायलों को अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की.

बिहार के मजदूर की भी मौत, आधा दर्जन जख्मी

तेलंगाना के संगारेड्डे में सोमवार को एक दवा उत्पादन फैक्ट्री में संदिग्ध रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण विस्फोट हुआ. 12 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. इनमें बिहार के बिक्रमगंज निवासी शशि भूषण उर्फ अभिषेक भी शामिल हैं. जो वहां मजदूरी करते थे. वहीं बिहार के ही कमलेश मुखिया, बिदेश, गंगा मुखिया, डब्लू, मुनमुन चौधरी आदि जख्मी हैं. ये सभी तेलंगाना में एक जगह इस्नापुर, पाटनचेरू में रहते थे.

ALSO READ: बिहार में 500 अफसरों-कर्मियों का तबादला, कई जिलों के DTO-DEO और CO बदले गए

सीएम नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. सीएम ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए बिहार के रहने वाले मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की.

पार्थिव शरीर आएगा बिहार तो सरकार करेगी इंतजाम

सीएम नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त, नयी दिल्ली को यह निर्देश भी दिया है कि मृतक के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की पूरी व्यवस्था रें. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने भी कहा है. श्रमायुक्त बिहार राजेश भारती ने कहा कि परिजन अगर बॉडी को लाना चाहेंगे तो उसकी पूरी व्यवस्था विभाग करेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version