एक दिन में 84, बिहार के इस सरकारी विभाग में एक के बाद एक नौकरी छोड़ रहे कर्मचारी
Bihar Land Survey: एक दिन में 84 सर्वे कर्मियों ने काम छोड़ा. जिसका पत्र राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी किया है. एक साथ इतने कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने से विभाग के कामकाज और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं.
By Ashish Jha | January 18, 2025 12:26 PM
Bihar Land Survey. पटना. बिहार में भूमि सर्वेक्षण के बीच सर्वे कर्मी नौकरी छोड़कर जा रहे. सेवा छोड़ने वालों की संख्या काफी है. 17 जनवरी को एक साथ 10 भूमि सर्वेक्षण कर्मियों का त्यागपत्र स्वीकार किया गया है. भू अभिलेख एवं परिमाण निदेशालय ने 10 का त्यागपत्र स्वीकार किया है, वहीं 74 कर्मियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है. इस तरह से एक दिन में 84 सर्वे कर्मियों ने काम छोड़ा. जिसका पत्र राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी किया है. एक साथ इतने कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने से विभाग के कामकाज और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं.
दरभंगा के 10 कर्मियों ने दिया इस्तीफा
बंदोबस्त कार्यालय, दरभंगा में पदस्थापित 10 भूमि सर्वेक्षण अमीन का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है. बंदोबस्त पदाधिकारी दरभंगा की अनुशंसा को स्वीकार करते हुए भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने पत्र जारी किया है. इन संविदा कर्मियों के त्यागपत्र की स्वीकृति विश्वविद्यालय से प्राप्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन प्रतिवेदन से प्रभावित होगी. शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई कीजाएगी .
बांका- समस्तीपुर के 74 कर्मी बने जेई
बांका बंदोबस्त कार्यालय में पदस्थापित कुल 47 सर्वेक्षण कर्मी जिनमें कानूनगो और अमीन शामिल हैं, इन्हें भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है . यह सभी बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा कनीय अभियंता के पद पर चयनित हुए हैं. काउंसिलिंग के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरूरत थी. जिसे भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने निर्गत किया है. समस्तीपुर बंदोबस्त कार्यालय में कार्यरत विशेष सर्वेक्षण कर्मी जिनकी संख्या 27 है, इन्हें भी अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है. ये सभी तकनीकी सेवा आयोग द्वारा कनीय अभियंता के पद पर चयनित हुए हैं .काउंसलिंग के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई थी. जिसके बाद भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने यह सर्टिफिकेट जारी किया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.