Bihar Land Survey: रैयतों को बड़ी राहत, अब ऑफलाइन आवेदन देकर भी होगा जमाबंदी में सुधार
Bihar Land Survey: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्तों और तमाम जिलों के डीएम को जमाबंदी में सुधार के लिए आफलाइन आवेदन जारी रखने को कहा है.
By Ashish Jha | January 21, 2025 7:42 AM
Bihar Land Survey: पटना. बिहार में चल रहे जमीन सर्वे में सरकार कब कौन सा नियम बदल दे समझ पाना मुश्किल हो रहा है. सरकार ने एक बार फिर जमीन सर्वे से संबंधित नियम में बदलाव किया है. राजस्व विभाग के ऑनलाइन माध्यम में आ रही गड़बड़ी और बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए सरकार ने जमाबंदी को लेकर नियम में बदलाव किया है. भूमि सर्वेक्षण 2024 में डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार अब आफलाइन आवेदन देकर किया जा सकता है. रैयतों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
बिहार में रैयतों को बड़ी राहत
भूमि सर्वेक्षण 2024 में डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी जिले के DM को यह निर्देश दिया है कि जमाबंदी में जो त्रुटियां सामने आ रही है. उसके निवारण के लिए आफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जारी रखें. ऐसे में सरकार की इस पहल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लोगों की यह शिकायत थी कि ऑनलाइन माध्यम में कई प्रकार की गड़बड़ी हो रही है और गांव के लोग खुद इस माध्यम का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उन्हें इस काम के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं.
अपर मुख्य सचिव ने लिखा पत्र
रैयतों की इस शिकायत और हो रही परेशानियों को देखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्तों और तमाम जिलों के डीएम को जमाबंदी में सुधार के लिए आफलाइन आवेदन जारी रखने को कहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि जब तक परिमार्जन प्लस पोर्टल पर ऑनलाइन ऑप्शन उपलब्ध नहीं हो जाता है कि तब तक ऑफलाइन आवेदन दिया जा सकता है. अब बिहार में रैयत आफलाइन आवेदन देकर जमाबंदी में सुधार करवा सकते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.