Bihar Land Survey: बिहार में 20 अगस्त से जारी जमीन सर्वेक्षण को लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट सामने आती रहती है. जमीन सर्वे के दौरान आ रही कठनाइयों की लिस्ट लंबी हो जा रही है. सरकार के तमाम प्रयास इस लिए विफल हो रहे हैं क्योंकि सर्वेक्षण के काम में लगाए गए अधिकारी किसानों की एक नहीं सुन रहे हैं. रिश्वतखोरी की खबरें भी खूब आ रही है. बिना पैसा दिए काम आगे नहीं बढ़ रहा है. इससे आम जनता काफी परेशान है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने फैसला लिया कि जमीन सर्वेक्षण को लेकर लोगों को तीन महीने का वक्त दिया जाये. संबंधित विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि बिहार में जमीन सर्वे का काम रुका नहीं है. पहले जैसे काम चल रहा था आगे भी वो चलता रहेगा. बता दें कि रविवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में इस बारे में बताया.
संबंधित खबर
और खबरें