Bihar Land Survey: सर्वे में जमीन का ब्योरा और नक्शे से असहमत होने पर बंदोबस्त पदाधिकारी के पास अपील का अधिकार, जानें प्रोसेस
Bihar Land Survey: लोगों के द्वारा दिये जानेवाले ब्योरे के आधार पर जमीन का रिकॉर्ड तैयार होगा. इसके आधार पर ही जमीन का नक्शा बनेगा.
By Radheshyam Kushwaha | September 6, 2024 10:20 PM
Bihar Land Survey: पटना. जमीन के विशेष सर्वेक्षण को लेकर लोगों से जमीन का ब्योरा लिया जा रहा है. लोगों के द्वारा दिये जानेवाले ब्योरे के आधार पर जमीन का रिकॉर्ड तैयार होगा. इसके आधार पर ही जमीन का नक्शा बनेगा. विशेष सर्वेक्षण के दौरान जमीन के डाटा संकलन काम पूरा होने के बाद गांवों में लोगों को इसकी जानकारी दी जायेगी. साथ ही लोगों को कागजात भी मुहैया कराये जायेंगे. इसमें डेटा व नक्शा से असहमत होने पर लोग बंदोबस्त पदाधिकारी के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं. लोग अपनी आपत्ति व्यक्त कर सकते हैं.
फॉर्म-21 में दायर होगी आपत्ति
जमीन सर्वे के लिए लोगों को गांव में ग्राम सभाएं आयोजित कर हर एक चीज की जानकारी दी जा रही है. इसमें जमीन के बयोरे के साथ वंशावली निर्धारित फॉर्म में जमा करना है. फॉर्म ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से जमा होंगे. जमीन सर्वे के बाद अंतिम रूप से डेटा व नक्शा तैयार होगा. फॉर्म-20 में डेटा व नक्शा तैयार कर लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. लोगों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से यह व्यवस्था रहेगी. सर्वे के बाद तैयार होनेवाले डेटा व नक्शा में दर्ज तथ्यों से रैयतों के असहमत होने पर वे फॉर्म-21 में अपनी आपत्ति दायर कर सकते हैं. बंदोबस्त पदाधिकारी के समक्ष अपील दायर करने का प्रावधान है. सुनवाई के समय शिविर कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष रखना है.
सुपौल के छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी ग्राम कचहरी परिसर में शनिवार को विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया है. नया गोचर हाट स्थित सामुदायिक भवन में संचालित ग्राम कचहरी में 12 बजे दिन में आमसभा होगी. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार ने बताया कि राजेश्वरी एवं राजेश्वरी मिलिक के भू-स्वामी आमसभा में शामिल होंगे. आमसभा में रैयतों को विशेष सर्वेक्षण कार्य में अपेक्षित सहयोग एवं विशेष प्रक्रम की जानकारी दी जाएगी. प्रमुख प्रतिनिधि ने दोनों मौजा के रैयतों से आमसभा में शामिल होने व सर्वेक्षण कार्य में बढ-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.