Bihar Land Survey: पटना. बिहार में हो रहे जमीन सर्वे के बीच राजस्व विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर विभाग का एक्शन देखने को मिला है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त 12 सीओ को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही नाकाबिल 189 सीओ के वेतन को रोक दिया है. विभागीय मंत्री का दावा है कि देश की आजादी के बाद अब तक का यह पहला बड़ा एक्शन है. बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम इसी साल अगस्त महीने से चल रहा है. इस दौरान कई बार इस तरह की बातें सामने आईं कि अंचलाधिकारी की ओर से रैयतों को कागजात सही समय पर प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें