बिहार विधान परिषद चुनाव : आरजेडी उम्मीदवारों सुनील सिंह, फारुख शेख और रामबली सिंह ने दाखिल किया नामांकन

bihar vidhan parishad election 2020 : पटना : बिहार विधान परिषद के नौ सीटों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर आरजेडी के तीन उम्मीदवारों ने बुधवार को पार्टी नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया. राजद कोटे से तीन लोग ही विधान परिषद जा सकते हैं. बताया जाता है कि पार्टी अध्यक्ष लालू यादव की सहमति के बाद तीनों नाम तय किये गये थे.

By Kaushal Kishor | June 24, 2020 3:42 PM
feature

bihar vidhan parishad election 2020 : पटना : बिहार विधान परिषद के नौ सीटों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर आरजेडी के तीन उम्मीदवारों ने बुधवार को पार्टी नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया. राजद कोटे से तीन लोग ही विधान परिषद जा सकते हैं. बताया जाता है कि पार्टी अध्यक्ष लालू यादव की सहमति के बाद तीनों नाम तय किये गये थे.

Also Read: Bihar News : कोरोना की दवा लॉन्च करने पर बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज, 30 जून को होगी सुनवाई

विधान परिषद के लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के वफादार माने जानेवाले बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुंबई के कारोबारी फारुख शेख और रामबली सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने के बाद बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी ने मुझ पर विश्वास किया है. कृषि के क्षेत्र में बिहार को नंबर वन बनाना है. वहीं, कारोबारी फारुख शेख ने बिहार में रोजगार को बढ़ावा देने और औद्योगिक क्षेत्र में राज्य की उन्नति पर ध्यान देंगे.

इधर, आरजेडी ने उम्मीदवारों के समर्थन में कहा है कि बिहार विधान पार्षद उम्मीदवारों के चयन से तेजस्वी यादव ने नये राजद का स्पष्ट संदेश उद्योग जगत, युवाओं और किसानों को क्रमश: उद्योग, पूंजी निवेश, रोजगार, शिक्षा और कृषि के प्रति दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version