पटना : सोमवार से पटना एयरपोर्ट से 15 जोड़ी (30) फ्लाइटें उड़ेंगी. इनमें इंडिगो की छह, स्पाइसजेट की पांच, गो एयर की चार व एयर इंडिया की एक जोड़ी फ्लाइटें शामिल होंगी. इनमें से 15 जोड़ी (30) फ्लाइटें सप्ताह में सातों दिन उड़ान भरेंगी. जबकि, स्पाइसजेट की बेंगलुरु से आने वाली और वहां जाने वाली एक-एक फ्लाइट का परिचालन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में अन्य छह दिन होगा.
नये शेड्यूल के अनुसार 24 की बजाय पटना से लगभग 15 घंटे ही विमानों का परिचालन होगा. सुबह 6.30 बजे पटना में पहली फ्लाइट लैंड करेगी और रात 9.30 बजे अंतिम फ्लाइट यहां से टेक ऑफ करेगी. पटना से सर्वाधिक आठ जोड़ी फ्लाइटें दिल्ली के लिए उड़ेंगी. इसके अलावा मुंबई व बेंगलुरु के लिए तीन जोड़ी, कोलकाता व अमृतसर के लिए एक-एक जोड़ी फ्लाइटें उड़ेंगी. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का यह फ्लाइट शेड्यूल 25 मई से 30 जून तक लागू रहेगा.
फ्लाइट संख्या, एराइवल एयरपोर्ट, एराइवल टाइम, डिपार्चर टाइम, डिपार्चर एयरपोर्ट
AI407/408 दिल्ली 11.20 12.20 दिल्ली
G82511/2512 दिल्ली 9.40 10.30 दिल्ली
G8351/352 मुंबई 10.30- 11.20 मुंबई
G8873/874 बेंगलुरु 13.20- 14.00 बेंगलुरु
G8198/150 दिल्ली 20.40- 21.30 दिल्ली
6E5373/5374 मुंबई 6.30- 7.10 मुंबई
6E0494/6367 दिल्ली 7.20- 8.00 दिल्ली
6E6527/0634 कोलकाता 9.05- 9.45 कोलकाता
6E6126/0191 दिल्ली 14.10- 14.50 दिल्ली
6E0485/0805 बेंगलुरु 14.10- 14.50 बेंगलुरु
6E0653/0508 दिल्ली 17.55- 18.30 दिल्ली
SG8721/8722 दिल्ली 8.05- 8.50 दिल्ली
SG258/284 मुंबई 12.30- 13.10 मुंबई
SG2758/2759 अमृतसर 16.50- 17.40 अमृतसर
SG8480/8481 दिल्ली 18.00- 18.40 दिल्ली
SG768/767* बेंगलुरु 14.10- 14.50 बेंगलुरु
*सप्ताह में छह दिन (सोमवार को छोड़)
सभी हवाई यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
पटना के डीएम कुमार रवि व एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने सोमवार से पटना एयरपोर्ट पर शुरू हो रहे परिचालन व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने विमानों के परिचालन के दौरान एयरपोर्ट परिसर और टर्मिनल एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया. एयरपोर्ट पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने और यात्रियों की सुविधा को लेकर हेल्पडेस्क की व्यवस्था रहेगी. एयरपोर्ट पर कार्यरत पदाधिकारी और सभी कर्मी के साथ ही सभी यात्री मास्क लगा कर रहेंगे. उनके सैनिटाइज को लेकर भी व्यवस्था रहेगी. डीएम ने जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यात्रियों का एयर टिकट ही पास का काम करेगा. वाहन से एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए संबंधित यात्रियों को पास की आवश्यकता नहीं होगी. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान