बिहार मैट्रिक परीक्षा के सेंटर पर वीडियोग्राफर कर रहे थे बड़ा खेल, 5 कैमरामैन को थाने लेकर गयी पुलिस

Bihar Matric Exam: बिहार मैट्रिक परीक्षा सेंटर पर परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामेन बड़ा खेल कर रहे थे. लेकिन वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने पांचो को हिरासत में लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 18, 2025 11:46 AM
feature

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित बिहार मैट्रिक परीक्षा 2025 के प्रथम दिन सोमवार को अररिया जिले के फारबिसगंज में परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी के लिए प्रतिनियुक्त पांच वीडियोग्राफर को कदाचार कराने के आरोप में फारबिसगंज पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि फारबिसगंज थानाक्षेत्र के परीक्षा केंद्र पर द्वितीय पाली के परीक्षा के दौरान इन वीडियोग्राफरों को पुलिस ने पकड़ा है.

वीडियोग्राफरों पर क्या है आरोप…

पुलिस हिरासत में लिए गए वीडियोग्राफरों की पहचान मनीष कुमार पिता राजेश मंडल,आशीष कुमार पिता सतनारायण मंडल, अमन कुमार पिता सुशील मंडल, सोनू कुमार पिता रंजन मंडल, अविनाश कुमार पिता धर्मेंद्र मंडल के रूप में की गयी है. सभी वीडियोग्राफर अररिया के नरपतगंज अंतर्गत डुमरिया गांव के वार्ड संख्या 10 के रहने वाले हैं. इन्हें प्रश्न पत्र का चोरी छिपे फोटोग्राफी करने और कदाचार कराने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके पटना लौट रही महिला की ट्रेन में मौत, भीड़ के बीच दम घुटने से निकल गए प्राण

बोले थानाध्यक्ष…

हिरासत में लिए गये उक्त पांचों कैमरामैन से आदर्श थाना के परिसर में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी गहन पूछताछ की है.थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हिरासत में लिए गये पांचों कैमरामैन से पूछताछ की जा रही है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

फारबिसगंज में शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा

फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में बनाये गये सभी 20 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा शुरू हुई. शहर के दो परीक्षा केंद्र को प्लस टू द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय व बाल मिडिल स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया था. बताया जाता है अनुमंडल क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के प्रथम दिन का परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ. इधर परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संचालन कराये जाने को ले कर केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों के अलावा गश्ती दल दंडाधिकारी व उड़नदस्ता दल और स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह व परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी सक्रिय हो कर लगे दिखे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version