Bihar Rain Alert: बिहार में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम ने करवट ले ली है जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है. बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट आई है. इससे मौसम सुहावना हो गया है और भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है.
पटना और अन्य इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 10 मई को राजधानी पटना सहित कुछ अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 11 मई को उत्तर बिहार के आठ जिलों में लू का खतरा बना हुआ है. इसके लिए चेतावनी जारी की गई है.
तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश
शुक्रवार को अररिया, बेगूसराय, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर और कैमूर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि औरंगाबाद में हवा की गति 41 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों के लिए गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. यह बदलाव बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पूर्वी हवाओं के कारण हुआ है.इसके अलावा पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण भी इसका कारण माना जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
गर्मी से राहत
बारिश और हवाओं की वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आसमान में अचानक काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में बारिश के दौरान बिजली गिरने की आशंका है. इसके अलावा आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, कुछ जिलों में मौसम अभी भी शुष्क बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान