बिहार का मौसम बदलने वाला है, पटना में भी अगले चार दिनों तक बारिश, आंधी-ठनके का अलर्ट जारी
Bihar Rain News: बिहार का मौसम बदलने वाला है. अगले चार दिनों तक पटना में भी बारिश की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग ने आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 27, 2025 11:28 AM
Bihar Rain: बिहार का मौसम करवट लेने वाला है. आंधी-पानी और आकाशीय बिजली की संभावना है. लगभग पूरे बिहार में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पटना में भी प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. अगले चार दिनों तक बारिश-आंधी की संभावना है. पटना में तापमान तीन से चार डिग्री तक नीचे आने की संभावना है.
बिहार में करवट लेगा मौसम
बिहार में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इस बीच मौसम बदलने की संभावना है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने और वायुमंडलीय परिस्थितियों में बदलाव के कारण हवा में नमी बढ़ेगी. जिससे 30 अप्रैल तक पटना का मौसम भी बदला रहेगा. बिहार में मौसमी हलचल देखने को अब मिलेगा.
बीते पांच दिनों से पटना का तापमान तेजी से ऊपर भागा. शनिवार को सामान्य से 6 डिग्री अधिक तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा. वहीं अब 72 घंटे में तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी होने की संभावना है. 27 अप्रैल से 1 मई तक पटना का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा. इस दौरान बारिश और वज्रपात के साथ ही धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
बिहार में बारिश की आयी जानकारी
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, 27 से 29 अप्रैल तक बिहार के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश होने की संभावना है.बता दें कि बिहार में तापमान 45 डिग्री से भी अधिक पहुंचने लगा है. दिन में लॉकडाउन जैसे हालात सड़कों पर दिखते हैं. कटिहार में एक किसान की मौत गर्मी में ब्रेन हेमरेज से हो गयी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.