Bihar Mock Drill: बिहार में फिर होगा ब्लैक आउट, मुख्य सचिव बोले- पहले होगी मॉक ड्रिल की समीक्षा

Bihar Mock Drill : बिहार के 6 जिलों पटना, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में ब्लैक आउट सफल रहा. अब राज्य के बाकी शहरों में भी आनेवाले दिनों में मॉक ड्रिल की जाएगी. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने यह जानकारी दी है.

By Ashish Jha | May 8, 2025 7:19 AM
an image

Bihar Mock Drill: पटना. भारतीय सेना की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. युद्ध की आशंका को देखते हुए बुधवार को देश भर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. बिहार के 6 जिलों पटना, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में ब्लैक आउट सफल रहा. अब राज्य के बाकी शहरों में भी आनेवाले दिनों में मॉक ड्रिल की जाएगी. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने यह जानकारी दी है.

12 बिंदूओं पर होगी समीक्षा

मुख्य सचिव ने कहा कि बुधवार की तर्ज पर आनेवाले दिनों में अन्य शहरों में भी चरणबद्ध तरीके से मॉक ड्रिल कराई जाएगी. लेकिन उससे पहले बिहार के छह शहरों के डीएम सह नियंत्रक नागरिक सुरक्षा से 12 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. बिहार सरकार ने 54 वर्षों बाद युद्ध जैसे हालात के रिहर्सल से मिले फीडबैक की समीक्षा करने का निर्णय लिया है. इसी हिसाब से कमियां दूर की जाएंगी. बुधवार को रिहर्सल के दौरान आपात स्थिति से निबटने को लेकर प्रशासन और नागरिक सुरक्षा कोर की मजबूती और कमजोरियों को विभिन्न पैमानों पर परखा गया.

छोटी से छोटी जानकारी से कराएं अवगत

मुख्य सचिव ने कहा कि समीक्षा के बाद अनुभव के आधार पर अपने तंत्रों को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अपील है कि आज के अनुभव के आधार पर और संवेदनशील रहें. लोगों को भी अपने अनुभव से अवगत कराएं और उन्हें भी सजग और सतर्क रहने को कहें. मुख्य सचिव ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं से किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी मिलती है तो उससे प्रशासन को अवगत कराएं, ताकि प्रदेश जो भी संसाधन हैं उन्हें और बेहतर और दुरुस्त किया जा सके.

6 शहरों में 10 मिनट तक रहा ब्लैक आउट

नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के दौरान बिहार के पटना, बेगूसराय और सीमांचल के चारों शहरों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. पूर्व नियोजित समयानुसार ठीक शाम 6.58 बजे इन शहरों के प्रमुख स्थानों पर हवाई हमले की चेतावनी देनेवाले सायरन बजाए गए. लोगों ने भी प्रशासन की इस रिहर्सल का भरपूर सहयोग किया. 7 बजे शहरों की बिजली बंद कर दी गई. सड़कों पर गाड़ियां रुक गईं, उनकी हेडलाइट बंद कर दी गईं. लोग अंधेरे में भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. 10 मिनट तक अंधेरा छाने के बाद एक बार फिर शहर अपनी रफ्तार में लौट आया.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version