Bihar Monsoon: पटना. बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच राहत भरी खबर आई है. बिहारवासियों के लिए मॉनसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है. मौसम विभाग ने बिहार में मॉनसून के प्रवेश की संभावित तारीख बताई है. राजधानी पटना में रविवार तक प्री मॉनसून बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून इस साल अपने निर्धारित समय के अनुसार यानी 15 जून तक बिहार में प्रवेश कर जाएगा. बताया जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बिहार की सीमा से सटे सिक्किम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में 29 मई से अटका पड़ा है. अब इसके आगे बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. आने वाले दो-तीन दिनों में बिहार के लोगों को इस संबंध में अच्छी खबर मिल सकती है. मॉनसून बिहार में सीमांचल (किशनगंज-पूर्णिया) के रास्ते प्रवेश करता है.
संबंधित खबर
और खबरें