Bihar Monsoon Return: फिर लौटा मॉनसून! 48 घंटे तक इन इलाकों में होगी जमकर बारिश, अलर्ट जारी

Bihar Monsoon Return: बिहार में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मानसून की इंट्री के साथ कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली थी. अब कुछ दिनों के गैप के बाद एक बार फिर से तेज बारिश और गरज चमक की संभावना जताई जा रही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 6, 2025 9:26 PM
an image

Bihar Monsoon Return: बिहार के कई हिस्सों में मानसून अपना रूप दिखा रहा है. बीते 24 घंटे में बिहार के दक्षिणी और उत्तर पश्चिमी जिलों में जमकर बारिश हुई है. वहीं कल यानी सोमवार को पटना, गया, औरंगाबाद, नालंदा, गोपालगंज, सीवान जैसे जिलों में अगले 48 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. कई हिस्सों में गरज चमक से साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. साथ ही 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. 

तापमान में कितना बदलाव?

प्रदेश में तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटे में गोपालगंज सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया, वहीं सहरसा में सबसे कम तापमान देखने को मिला है. अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच और रात का 26 से 28 डिग्री के बीच रहा. हालांकि, अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में थोड़ी बहुत वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

मौसम विभाग की अपील

प्रदेश के दक्षिण-मध्य जिलों जैसे पटना, गया, नालंदा और शेखपुरा में हुई बारिश से खेतों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने किसानों को खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने और सब्जियों को सुरक्षित स्थानों पर रखने का सुझाव दिया है. साथ ही बारिश के दौरान खुले में न निकलने, पेड़ों के नीचे न रुकने और बिजली के उपकरण बंद रखने की भी सलाह दी गी है.

ALSO READ: Bihar News: उपचुनाव में “भूत” की लगी ड्यूटी, वोटिंग से पहले हुआ भंडोफोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version