Bihar Monsoon Update: पटना समेत इन 8 जिलों में होने वाली है भयंकर बारिश, पूरे बिहार में एक्टिव हुआ मानसून, अलर्ट जारी

Bihar Monsoon Update: पटना समेत बिहार के कई जिलों में मॉनसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को झमाझम बारिश और तेज आंधी ने मौसम का मिजाज बदल दिया. मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. आपदा विभाग अलर्ट पर है.

By Anshuman Parashar | June 20, 2025 11:19 AM
an image

Bihar Monsoon Update: पटना सहित पूरे बिहार में मॉनसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी ने कई इलाकों में पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया. इसके साथ मेघगर्जन और वज्रपात जैसी स्थिति ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है.

बिहार में पूरी तरह एक्टिव हुआ मॉनसून

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जून को बिहार में दाखिल हुआ दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब राज्य के लगभग सभी हिस्सों में सक्रिय हो चुका है. मात्र 48 घंटे के भीतर पूरे राज्य में इसका असर देखा गया है. पटना, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा और जमुई जैसे जिलों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है.

पटना में राहत के साथ सतर्कता जरूरी

पटना के कई इलाकों में गुरुवार को लगातार बारिश होती रही, जिससे सड़कों पर फिसलन और जलजमाव की स्थिति भी बनी. मौसम विभाग ने बताया कि पटना समेत 15 से अधिक जिलों में आज शुक्रवार को रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

जिन जिलों में अधिक बारिश का अनुमान है, उनमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और अरवल शामिल हैं. इसके अलावा गया, नवादा, जमुई, बांका और कैमूर में भी तेज बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है.

Also Read: पति की मौत के पांच मिनट बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटे ने एक ही चिता पर मां-पिता का किया अंतिम संस्कार

आपदा विभाग सतर्क

बारिश की स्थिति को देखते हुए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग एक्टिव मोड में है. राज्य कंट्रोल रूम से हर जिले की रिपोर्टिंग पर नजर रखी जा रही है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज आंधी या वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली के खंभों व खुले मैदानों से दूरी बनाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version