Bihar: पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी, चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में हुए शामिल
Bihar: प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से घूम-धूम कर बात की और उनको स्ट्रेस मैनेजमेंट के टिप्स दिये.
By Ashish Jha | May 21, 2024 8:14 AM
Bihar: पटना. अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार की शाम पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्टी कार्यालय का यह पहला दौरा था. इस दौरान उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने उनकी अगुवानी की.
पार्टी पदाधिकारियों को दिये जरूरी चुनावी टिप्स
प्रधानमंत्री ने अटल सभागार में चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से घूम-धूम कर बात की और उनको स्ट्रेस मैनेजमेंट के टिप्स दिये. प्रधानमंत्री इस दौरान काफी खुशनुमा मूड में दिखे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनका हाल-चाल पूछा और चुनाव के तनाव भरे दौरे में उनको ऊर्जा दी. हंसी-मजाक का दौर भी खूब चला. प्रबंधन समिति की बैठक में पीएम मोदी पांच चरण के संपन्न हो चुके चुनाव का फीडबैक लिया और अगले दो चरण के चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी चुनावी टिप्स दिये.
आज होगी सीवान और चंपारण में सभाएं
प्रदेश कार्यालय में बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री राजभवन के लिए रवाना हो गये. राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार को वह सीवान के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह विशान जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण में चुनावी रैली करेंगे. सीवान में वह जेडीयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी कुशवाहा के लिए वोट मांगेंगे, जबकि महाराजगंज में पार्टी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट की अपील करेंगे, जबकि पूर्वी चंपारण में राधामोहन सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.