Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने RJD और कांग्रेस पर साधा जोरदार निशाना, बोले- एक क्रेडिट खोर तो दूसरा क्रेडिट चोर
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक क्रेडिट लेने की जंग तेज हो गई है. सरकार की घोषणाओं को लेकर विपक्ष उसे अपनी पुरानी मांग बताकर निशाना साध रहा है. इसी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है.
By Paritosh Shahi | August 5, 2025 3:21 PM
Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ तेज हो गई है. सरकार की किसी भी नई पहल या घोषणा को लेकर विपक्ष इसे अपनी पुरानी मांग बताते हुए उसका क्रेडिट लेने की कोशिश में जुटा है. इसी मुद्दे को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला.
सम्राट चौधरी ने पोस्ट में क्या लिखा
सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस और राजद को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा, “बिहार में 15 साल तक लालू प्रसाद यादव का वह बदनाम 90 का दशक रहा और उससे पहले 40 साल कांग्रेस ने शासन किया, जिससे बिहार पिछड़ता चला गया. केंद्र में भी 2014 तक राजद-कांग्रेस की साझेदारी में सरकार रही, लेकिन तब न तो रोजगार आया, न कारोबार बढ़ा, न जातिगत जनगणना हो सकी और न ही युवाओं के लिए बिहार में अवसर तैयार किए गए.”
उपमुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “आज एनडीए सरकार अगर कोई काम करती है तो ये लोग तुरंत सामने आकर उसे अपना बताने लगते हैं. अगर वाकई इन्होंने अपने शासन में कुछ किया होता, तो अब क्रेडिट के लिए इतनी बेचैनी नहीं दिखानी पड़ती. राजद और कांग्रेस- एक क्रेडिट खोर और दूसरा क्रेडिट चोर बन चुके हैं.”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की थी. इसे मंगलवार को मंजूरी भी मिल गई. सीएम के ऐलान के तुरंत बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए उसे नकलची सरकार कहा था. उन्होंने दावा किया कि डोमिसाइल नीति को लेकर एनडीए पहले विरोध करता था, लेकिन अब उसी मांग को अपनाकर हमारी नीतियों की नकल कर रहा है.
तेजस्वी ने आगे कहा, “20 वर्षों की एनडीए सरकार की न तो कोई दूरदृष्टि रही और न ही कोई स्पष्ट नीति. आज वही सरकार हमारी बातों, घोषणाओं और सुझावों को अपनाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. बिहार की जनता इसे अच्छी तरह समझ रही है.”
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.