प्रमोद झा/ Bihar News: बिहार चुनाव में खड़े उम्मीदवार के कहने पर 40.3 प्रतिशत वोटर वोटिंग करते हैं. कुछ भी नहीं बदलने की मन में धारणा रखनेवाले व अच्छा उम्मीदवार नहीं होने की बात कह कर 0.9 प्रतिशत वोटर वोटिंग नहीं करते हैं. बूथों पर लंबी कतार को देखकर वोटिंग नहीं करने वाले वोटरों की संख्या 0.3 प्रतिशत है. शहरी क्षेत्र में ऐसे वोटरों की संख्या अधिक है. पटना में वोटिंग को लेकर 41 हजार 913 वोटरों के बीच सर्वे कराया गया. सर्वे के अनुसार 20.6 प्रतिशत लोग वोट करने को लेकर जागरूक है. सर्वे में ग्रामीण इलाके की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में वोट करने को लेकर जागरुकता में कमी पायी गयी. जिले में वर्तमान में कुल वोटरों की संख्या 50.18 लाख है.
संबंधित खबर
और खबरें