Bihar News: पटना के 18.7 प्रतिशत वोटर नहीं कर पाते मतदान, सर्वे में हुआ चौकाने वाला खुलासा

Bihar News: पटना जिले में वोटिंग करने को लेकर कराये गये सर्वे में 18.7 प्रतिशत लोग नौकरी करने के कारण बाहर रहने की वजह से वोट नहीं करने की बात कही. वोटर कार्ड नहीं होने से 7.5 प्रतिशत लोग वोट नहीं कर पाते हैं. ऐसे 41.4 प्रतिशत वोटर परिवार में देख कर वोट करते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | April 27, 2025 4:19 PM
feature

प्रमोद झा/ Bihar News: बिहार चुनाव में खड़े उम्मीदवार के कहने पर 40.3 प्रतिशत वोटर वोटिंग करते हैं. कुछ भी नहीं बदलने की मन में धारणा रखनेवाले व अच्छा उम्मीदवार नहीं होने की बात कह कर 0.9 प्रतिशत वोटर वोटिंग नहीं करते हैं. बूथों पर लंबी कतार को देखकर वोटिंग नहीं करने वाले वोटरों की संख्या 0.3 प्रतिशत है. शहरी क्षेत्र में ऐसे वोटरों की संख्या अधिक है. पटना में वोटिंग को लेकर 41 हजार 913 वोटरों के बीच सर्वे कराया गया. सर्वे के अनुसार 20.6 प्रतिशत लोग वोट करने को लेकर जागरूक है. सर्वे में ग्रामीण इलाके की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में वोट करने को लेकर जागरुकता में कमी पायी गयी. जिले में वर्तमान में कुल वोटरों की संख्या 50.18 लाख है.

अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सर्वे हुआ

जिले में वोटिंग करने को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सर्वे हुआ. सर्वे के दौरान सबसे अधिक कृषि क्षेत्र से जुड़े 37.5 प्रतिशत लोग खासकर किसान, खेत में मजदूरी करने वाले सहित अन्य लोगों से वोट करने को लेकर सवाल पूछे गये. इसके बाद कम साक्षरता वाले 33.1 प्रतिशत, 26.7 प्रतिशत गृहिणी, 22.2 प्रतिशत प्राइमरी पास, 17.2 प्रतिशत मैट्रिक पास, 13.4 प्रतिशत उच्चतर माध्यमिक पास, 12.2 प्रतिशत स्नातक व उससे ऊपर के शिक्षित, 3.3 प्रतिशत बेरोजगार,10.6 प्रतिशत व्यवसाय से जुड़े लोगों के अलावा सरकारी व प्राइवेट नौकरी करने वाले से निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने बातचीत की.

उम्मीदवार वोट देने के लिए प्रेरित करते

सर्वे में 32.8 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उम्मीदवार वोट देने के लिए प्रेरित करते हैं. परिवार को देख कर 41.4 प्रतिशत, जाति के आधार पर 4.2 प्रतिशत, धर्म के नाम पर 1.1 प्रतिशत, 40.3 प्रतिशत उम्मीदवार को देख कर वोटिंग होती है.बूथों पर वोटिंग की व्यवस्था को 92.2 प्रतिशत लोगों ने अच्छा बताया. सर्वे में राजनीतिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करनेवाले 0.4 प्रतिशत, समुदाय या धार्मिक आधार पर वोट नहीं करनेवाले 0.1 प्रतिशत, बूथ पर पर्ची नहीं मिलने से 0.1 प्रतिशत लोग वोटिंग नहीं कर पाते हैं.

Also Read: पटना समेत राज्य के 16 जिलों में आंधी के साथ बारिश शुरू, राज्य के 32 जगहों पर ठनका गिरने को लेकर रेड अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version