बिहार के 217 युवाओं को मिली नौकरी, पीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, कहा- आपकी मनेगी डबल दिवाली
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनतेरस के मौके पर देश भर के 51,236 नव चयनित युवाओं को रोजगार मेले के तहत नियुक्ति पत्र दिए हैं. बता दें कि, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिया गया है. जिसमें पटना के 217 युवा शामिल हैं.
By Abhinandan Pandey | October 29, 2024 2:58 PM
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनतेरस के मौके पर देश भर के 51,236 नव चयनित युवाओं को रोजगार मेले के तहत नियुक्ति पत्र दिए हैं. बता दें कि, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिया गया है. सर्वाधिक हरियाणा के युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है. वहीं पटना के 217 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है.
इन विभागों में मिली नौकरी
इन नियुक्तियों में राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जैसे विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में केंद्र सरकार में SSC, एनटीपीसी सहित विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने वाले हैं. बता दें कि, यह नियुक्ति पत्र पटना के सरदार पटेल भवन के ऑडिटोरियम में दिया गया. पटना में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा मौजूद थे.
पटना में इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश विकसित भारत बन रहा है. वर्ष 2047 तक विकसित भारत होगा और भारत को विकसित बनाने में आप सभी नव चयनित युवाओं की अहम भागीदारी होगी.
उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी की डबल दिवाली मनेगी. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत सरकार पिछली सरकार की अपेक्षा दोगुना सरकारी नौकरी दे रही है. साथ ही साथ स्वरोजगार के भी अवसर बना रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.