Bihar News: चुनाव से पहले इन 32 जिलों की बल्ले-बल्ले! 38 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में किया जाएगा अपग्रेड

Bihar News: बिहार में 2515 किलोमीटर लंबी 38 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में अपग्रेड किया जा रहा है. इससे 32 जिलों को बेहतर सड़क सुविधा और विकास कार्यों का लाभ मिलेगा. इससे यात्रा में समय की बचत होगी. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 12, 2025 8:23 AM
an image

Bihar News: बिहार राज्य में सड़क संपर्क को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है. राज्य की 2515 किलोमीटर लंबी 38 स्टेट हाईवे को अब नेशनल हाईवे में बदला जाएगा. इस निर्णय से राज्य के 32 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा. पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए पूरी प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. हाल ही में विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं के साथ हुई बैठक में इस योजना पर प्राथमिक सहमति बनी थी. अब इसे अमल में लाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

चार लेन की होंगी सड़कें

इनमें से अधिकांश सड़कें वर्तमान में एक या दो लेन की हैं. लेकिन नेशनल हाईवे में अपग्रेड होने के बाद ये सभी सड़कें फोरलेन में तब्दील होंगी. इससे न केवल यात्रा में समय की बचत होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी. इससे औद्योगिक, व्यावसायिक और कृषि गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी.

भोजपुर जिले की दो सड़कें भी होंगी शामिल

भोजपुर जिले की दो अहम सड़कें- सकड्डी-नासरीगंज एसएच 81 (83 किलोमीटर) और बिहिया-बिहटा एसएच 102 (54 किलोमीटर) को भी इस योजना में शामिल किया गया है. ये सड़कें न सिर्फ भोजपुर, बल्कि सासाराम और अन्य जिलों को भी जोड़ती हैं.

32 जिलों की सड़कें होंगी अपग्रेड

इस योजना में पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, नवादा, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सिवान, सुपौल, सहरसा जैसे प्रमुख जिलों की सड़कें शामिल हैं. ये सड़कें प्रमुख शहरों, जिलों और पर्यटन स्थलों को जोड़ेगीं, जिससे आवागमन और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी.

विकास कार्यों को मिलेगा आर्थिक बल

राज्य उच्च पथों को नेशनल हाईवे में बदलने से केंद्र सरकार से अधिक बजट मिलेगा. इससे सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में तेजी आएगी. सड़कें चौड़ी होंगी, साथ ही नई तकनीक से उनका निर्माण होगा, जिससे टिकाऊपन और सुरक्षा दोनों बढ़ेंगी.

ALSO READ: Bihar Government: नीतीश सरकार ने बदला जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का नियम, ये है नई प्रक्रिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version