पटना में डेंगू के 72 नये मरीज मिले, एक महिला मरीज की मौत

Bihar News: राज्य में डेंगू के 165 नये मरीज मिले हैं. एक जनवरी से 22 अक्तूबर तक डेंगू पीड़ितों की संख्या 6074 है. साथ ही इस अवधि में डेंगू से 15 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है.

By Ashish Jha | October 25, 2024 1:29 PM
feature

Bihar News: पटना. पटना जिले में पिछले 24 घंटें के दौरान डेंगू के 72 और चिकनगुनिया के 11 नये मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 3086 और चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या 179 हो गयी है. सबसे अधिक बांकीपुर में 14 नये डेंगू मरीज मिले, जबकि कंकड़बाग में 11, एनसीसी में 12, पाटलिपुत्र में 10, पटना सिटी में तीन नये डेंगू पीड़ित मिले. राज्य में डेंगू के 165 नये मरीज मिले हैं. पटना के अलावा वैशाली में 14, गोपालगंज में 12 और गया जिले में 10 मरीज पाये गये हैं. एक जनवरी से 22 अक्तूबर तक डेंगू पीड़ितों की संख्या 6074 है. साथ ही इस अवधि में डेंगू से 15 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है.

मुंगेर में डेंगू के मिले तीन नये पॉजिटिव मरीज

मुंगेर जिले में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके कारण डेंगू के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जिले में छह मरीजों की एलाइजा जांच की गयी. इसमें डेंगू के तीन नये पॉजिटिव मरीज पाये गये, जबकि इस दौरान डेंगू के तीन नये संभावित मरीजों को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. वहीं जिले में अगस्त माह से आरंभ डेंगू संक्रमण के दौरान एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 53 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि गुरुवार को छह मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू के तीन नये कंफर्म पॉजिटिव मिले. इसमें लल्लू पोखर निवासी 10 वर्षीय सुमित कुमार, हजरतगंज निवासी 13 वर्षीय आयात खान तथा पुरानीगंज निवासी 60 वर्षीय रेखा देवी है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

मोतिहारी में डेंगू से एक महिला की मौत, सात नये मरीज मिले

मोतिहारी में डेंगे ने व्यापक रूप से पांव फैलाना शुरू कर दिया है. डेंगू के सात नये संक्रमि मरीज मिले हैं. वहीं एक अन्य महिला मरीज की मौत पटना में ईलाज के दौरान हो गयी. मृतका पताही के गम्हरिया का जयसून खातून (35) है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयसून खातून पहले नेपाल में रहती थी. डेंगू के शिकार होने के बाद वहां से अपने घर पताही के गम्हरिया आ गयी. वह डॉ आशुतोष शरण के यहां ईलाज करानाशुरू किया. बाद में वह लामा हो गयी और पटना के पीएमसीएच में ईलाज कराना शुरू कर दिया. गुरुवार को उसकी मौत ईलाज के दौरान हो गयी. इसकी पुष्टि सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि सात जो नये संक्रमित मरीज मिले है, उनमें मोतिहारी सदर प्रखंड, तुरकौलिया, बंजरिया, पीपराकोठी सहित अन्य प्रखंड शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version