Bihar News: बिहार के 88 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, DSP बनने तक का मौका

Bihar News: बिहार सरकार की 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' योजना के तहत 88 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है. महिला खिलाड़ियों के लिए मेंस्ट्रूअल हेल्थ पॉलिसी भी लाई जा रही है. यह पहल खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 1, 2025 8:47 AM
an image

Bihar News: बिहार सरकार की ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना के तहत राज्य के 88 खिलाड़ियों को जल्द ही सरकारी नौकरी मिलने जा रही है. इस पहल से खिलाड़ियों को उनकी मेहनत का सीधा इनाम मिलेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने जानकारी दी कि जून महीने में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सभी खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इसमें से 21 खिलाड़ियों को दरोगा यानी सब-इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी जाएगी जबकि बाकी खिलाड़ियों को अन्य सरकारी विभागों में पदस्थापित किया जाएगा.

महिला खिलाड़ियों के लिए भी अलग पॉलिसी

महिला खिलाड़ियों की सेहत और खेल में निरंतरता को ध्यान में रखते हुए, बिहार में एक क्रांतिकारी कदम उठाया जा रहा है. राज्य में जल्द ही महिला खिलाड़ियों के लिए मेंस्ट्रूअल हेल्थ पॉलिसी लाई जाएगी. रविंद्रन शंकरण ने बताया कि एक वर्ष के सर्वे में यह सामने आया कि 75% महिला खिलाड़ी पीरियड्स के समय खेल छोड़ देती हैं. इसका कारण ब्लीडिंग, स्टेन की परेशानी और सामाजिक शर्म है. इसलिए सरकार ने फीमेल हेल्थ अवेयरनेस सेंटर खोलने और मेंस्ट्रूअल हेल्थ पॉलिसी लागू करने का निर्णय लिया है. यह पॉलिसी अभी ड्राफ्टिंग स्टेज में है और जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लागू की जाएगी.

खिलाड़ियों को मिल रही निरंतर नौकरी

बिहार सरकार की इस नीति के तहत अब तक 342 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. 2010 से 2020 तक के आंकड़े देखें तो 271 खिलाड़ियों को लिपिक स्तर की नौकरियां दी गईं. यह नीति युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रही है.

SDO और DSP तक बनने का अवसर

बिहार सरकार ने 2023 में ‘बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2023’ लागू की है. इसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बिना किसी परीक्षा के सरकारी नौकरी मिलती है. 2023-24 में 71 खिलाड़ियों को नौकरी मिली, जिसमें 21 खिलाड़ी सब-इंस्पेक्टर बने. इस नीति के अनुसार खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर SDO और DSP जैसे उच्च पदों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा.

ALSO READ: Bihta Airport: स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर हो बिहटा एयरपोर्ट, CPI सांसद ने सरकार से कर दी बड़ी मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version