मृतक की पहचान 22 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है, जो बीए पार्ट वन का छात्र था और माता-पिता का इकलौता बेटा था. परिजनों के अनुसार, सोनू का पिछले एक साल से डुमरिया गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार रात दोनों के बीच मोबाइल पर लंबी बातचीत हुई, लेकिन किसी बात पर बहस इतनी बढ़ गई कि लड़की ने गुस्से में फोन काट दिया. कुछ ही देर बाद, लड़की ने घर में अकेले रहते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्रेमिका की मौत की खबर सुन हुआ था आहत
गुरुवार को जब सोनू को प्रेमिका की मौत की खबर मिली तो उसके होश उड़ गए. परिजनों ने भावावेश में उसकी डांट-फटकार भी की. रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. अगली सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की से झांककर देखा गया कि सोनू फंदे से लटका हुआ है. परिजन जब तक दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस जांच में जुटी, लड़की का अंतिम संस्कार चुपचाप
घटना की सूचना पर रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया. इस पर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस पहलू की भी जांच की जाएगी कि पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया गया.
Also Read: पटना में गोपाल खेमका मर्डर का Live Video आया सामने, CCTV फुटेज में दिखा सिर में गोली मारकर भागता बदमाश