ट्रैफिक जाम में फंसी एम्बुलेंस,खत्म हुआ ऑक्सीजन, बीच सड़क पर तड़प-तड़प कर गयी मरीज की जान

Bihar News: बताया जाता है कि एम्बुलेंस के जाम में फंसने के बाद परिजनों ने मरीज को जाम से निकालकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. बीच रास्ते में ही मरीज ने दम तोड़ दिया.

By Ashish Jha | November 10, 2024 7:51 AM
feature

Bihar News: पटना. राजेन्द्र सेतु पर भीषण जाम के कारण एक मरीज की बीच सड़क पर तड़प-तड‍़प कर मौत हो गई. मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस जाम में फंस गई थी, उसे निकालने की कोई पहल नहीं हुई. इस बीच उसमें रखा ऑक्सीजन खत्म हो गया. बीच रास्ते में ही मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी. मरीज गेंहारी यादव को लखीसराय के लाखोचक से इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था, लेकिन जाम में फंसी एम्बुलेंस सही समय पर निकल नहीं सकी. बताया जाता है कि एम्बुलेंस के जाम में फंसने के बाद परिजनों ने मरीज को जाम से निकालकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. बीच रास्ते में ही मरीज ने दम तोड़ दिया.

कहीं नजर नहीं आयी पुलिस व्यवस्था

सिमरिया में मुंडन व गंगा स्नान के लिए काफी संख्या में लोग जा रहे थे. वहीं छठ पूजा की समाप्ति के बाद राजेन्द्र सेतु पर वाहनों का दबाव काफी अधिक था. लोग छुट्टियां समाप्त कर अपने कार्यस्थल को लौट रहे थे. राजेन्द्र सेतु का और एप्रोच पथ का दोनों लेन जाम हो गया. पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. भीड़ के बावजूद पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी. यातायात नियंत्रण में पुलिस की विफलता के कारण ही जाम की इतनी बुरी स्थिति देखी गई.

गंगा में जा गिरी दो महिलाएं

जानकारी के अनुसार छठ पूजा खत्म के बाद राजेन्द्र सेतु पर 15 घंटे से अधिक समय तक भीषण जाम लगा रहा. सुबह से देर रात तक यहां वाहनों की लंबी कतार लगी थी. 5 से 8 घंटे में लोग राजेन्द्र पुल को पार कर रहे थे. पुल का पैदल रास्ता तक जाम हो गया था. जाम के दौरान पुल के आसपास ऐसी अफरा-तफरी की स्थिति थी कि दो महिलाएं भी पुल से सीधे गंगा नदी में जा गिरी. एक महिला को स्थानीय लोगों और नाविकों की तत्परता से बचा लिया. हालांकि, दूसरी महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version