Bihar News: पटना के पुनपुन में बड़ा हादसा, श्रीपालपुर में दीवार ढहने से 25 दबे

Bihar News: पटना के पुनपुन इलाके में दीवार गिरने से कई लोगों के दबने की सूचना है. पुनपुन इलाके में दीवार ढहने से कम से कम 25 लोगों के दबने की बात कही जा रही है.

By Ashish Jha | August 28, 2024 9:56 PM
an image

Bihar News: पटना. पटना में बड़ा हादसा हुआ है. पटना के पुनपुन इलाके में दीवार गिरने से कई लोगों के दबने की सूचना है. पुनपुन इलाके में दीवार ढहने से कम से कम 25 लोगों के दबने की बात कही जा रही है. मौके पर पुलिस और राहत दल के सदस्य पहुंच गये हैं. घटना के बाद मौके पर लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. कई लोगों को मलवे से बाहर निकाला गया है, जबकि अभी भी कई लोग मलवे में दबे हुए हैं. ग्रामीणों की सहायता से पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है. कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

हल्की बारिश होने की वजह से दीवार गिरी

मिली जानकारी के अनुसार पुनपुन के श्रीपालपुर में बुधवार को दीवार गिर गयी, जिसमें 25 लोगों के दबने की खबर मिल रही है. घटना के बाद मौके पर लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. हादसे के वक्त मौजूद युवक ने बताया कि ‘कोई बाबा आते थे और पूजा कराते थे.इस पूजा में लोग शामिल होते हैं.हल्की बारिश होने की वजह से दीवार गिरी, जिसमें 50 से 60 लोग घायल हैं. इसमें 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. किसी का सिर फटा है तो किसी का हाथ-पैर टूट गया है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version