Bihar News: भागलपुर में ROB निर्माण को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब से शुरू होगा काम और किसे होगा फायदा…
Bihar News: बिहार में सड़क से लेकर पुल-पुलियों का काम बड़े ही जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच भागलपुर जिले में बनने वाले रेल ओवर ब्रिज को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. दरअसल, ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है.
By Preeti Dayal | June 23, 2025 4:26 PM
Bihar News: बिहार के लिए साल 2025 चुनावी साल है. कई तोहफे सरकार की ओर से जनता को दिए जा रहे हैं. बिहार के कई जिलों में सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण का काम जारी है. इस बीच भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर बनने वाले रेल ओवर ब्रिज को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. दरअसल, पुल निर्माण निगम की ओर से ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी किया गया है. जिसके बाद निर्माण कार्य जुलाई महीने से शुरू होने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं, निर्माण कार्य को 30 महीनों में पूरा करने को लेकर बात सामने आई है.
रेल ओवर ब्रिज की लागत
वहीं, रेल ओवर ब्रिज के निर्माण में लगने वाले लागत की बात की जाए तो, कुल 66 करोड़ 96 लाख 20 हजार 824 रुपये खर्च किए जायेंगे. फिलहाल, जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए सामाजिक प्रभाव आकलन कराने का निर्णय लिया गया है. इस काम के लिए एजेंसी के रूप में ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट को चुना गया है. भूमि अधिग्रहण के लिए पहले करीब 3 लाख रुपये की जरूरत है. जिसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
किन लोगों को मिलेगा फायदा ?
इसके अलावा ऊपरी सड़क और पुल की बात करें तो इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. चयनित एजेंसी समसपुर के पास प्लांट लगाया जा रहा है. हालांकि, बरसात के बाद ही निर्माण कार्य की बात कही जा रही है. बता दें कि, इसके बनने से दक्षिणी शहरवासियों को फायदा मिलेगा. बौंसी रेल पुल के अंडरपास के पास जलजमाव की समस्या दूर होगी. इस तरह कई अन्य सहूलियत भी लोगों को मिलेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.