पिछले कुछ सालों के आंकड़े
पिछले कुछ सालों के जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो, चालू वर्ष 2025 के चार महीने की बात करें तो, शुरूआत के 4 महीने में तीन लाख 52 हजार से अधिक दोपहिया वाहनों की खरीद लोग कर चुके हैं. साल 2024 में 11 लाख 5 हजार 348 गाड़ियां बिकी. तो वहीं, साल 2023 में 10 लाख 13 हजार, 2022 में आठ लाख 93 हजार 2021 में आठ लाख 16 हजार, 2020 में आठ लाख 23 हजार गाड़ियां बिकी ती.
क्यों बढ़ी है बिहार में दोपहिया वाहनों की बिक्री
वहीं, बिहार के अलावा देश के अन्य राज्यों की बात करें तो, उत्तर प्रदेश सबसे शीर्ष पर 3 करोड़ 87 लाख के आंकड़े के साथ कायम है. इसके बाद दिल्ली, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल है. वहीं, बिहार के करोड़पति की लिस्ट में शामिल होने को लेकर विशेषज्ञों की ओर से कहा जा रहा है कि, पिछले वर्षों में बिहार के लोगों की आय बढ़ी है और वे गरीबी रेखा से उबरे हैं. गांव से लेकर शहर तक सड़कों का जाल बिछा है, जिस कारण लोग दोपहिया वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
Also Read: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट