Bihar News: बिहार बना तस्करी का नया कोरिडोर, नेपाल ही नहीं कोरिया और म्यांमार से भी आ रहा ‘आइटम’

Bihar News: सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान आगे भी जारी रहेगा. तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By Ashish Jha | October 14, 2024 9:19 AM
feature

Bihar News: पटना. बिहार से गुजरनेवाली ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर तस्करों का नया रास्ता बन गया है. इस रास्ते तस्करों की आवाजाही बड़े पैमाने पर हो रही है. नेपाल से सटे होने के कारण इस सड़क का उपयोग तस्कर बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. नेपाल ही नहीं बल्कि म्यांमार और कोरिया तक से इस रास्ते माल ले जाने की खबरें आये दिन आती है. शराब ही नहीं सिगरेट, कोकिन और हेरोइन तक की बरामदगी पिछले कुछ दिनों में हुई है. डीआरआई सूत्रों के मुताबिक, जांच में यह बात सामने आई है कि पुराने तस्करों का एक सिंडिकेट इसी रास्ते विदेशी सिगरेट की सप्लाई कर रहा है. सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान आगे भी जारी रहेगा. तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नेटवर्क खंगालने में जुटा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

पिछले दिनों मोतिहारी पुलिस के सहयोग से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना की टीम ने बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त किया था. इस कॉरिडोर पर पहली बार 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है. जब्त हेरोइन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के निर्देश पर ये बड़ी कार्रवाई हुई है. तस्करों से पूछताछ के आधार पर अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

बड़े रैकेट का हो सकता है खुलासा

15 दिनों के अंदर ही दरभंगा मुजफ्फरपुर के बीच मैठी टोल प्लाजा के पास से विदेशी सिगरेट की दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है. पिछली बार 1 करोड़ 30 लाख रुपये की दक्षिण कोरियाई सिगरेट की खेप जब्त की गई थी और उस मामले में भी बरेली का एक ट्रक चालक गिरफ्तार किया गया था. दो दिन पहले डीआरआई की टीम ने एक यूपी नंबर के कंटेनर ट्रक से 1 करोड़ 8 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की. इंडोनेशिया में बनी सिगरेट गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही थी. लगातार हो रही इन बरामदगी से सिगरेट की तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का पता चलता है.

Also Read: Navratri: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

रक्सौल में नौ लाख रुपये की सिगरेट जब्त

पिछले दिनों ही पूर्वी चंपारण के नकरडेरी अदापुर रक्सौल रोड के पास से नौ लाख रुपये मूल्य की सिगरेट जब्त की गई थी. सीमा शुल्क विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की थी. सिगरेट की 9500 पैकेट एक यात्री बस से बरामद की गई. सीमा शुल्क प्रमंडल मोतिहारी के अधिकारियों ने नकरडेरी अदापुर रक्सौल रोड के पास जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक यात्री बस की छत से चार प्लास्टिक मेंरखी 95 हजार स्टिक गोल्ड फ्लैक सिगरेट (9500 पैकेट) जब्त की गई. बिना वैध कागजात के भारत में बनी सिगरेट की तस्करी की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version