Bihar News: पटना में स्थापित होगी सुशील मोदी की प्रतिमा: मुख्यमंत्री ने किया पार्क का उद्घाटन

Bihar News: राजेंद्र नगर स्थित सुशील मोदी पार्क में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिमा के निर्माण और स्थापना की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

By Rani | May 13, 2025 6:20 PM
an image

Bihar News: राज्य के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि पर पटना में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंगलवार शाम 4.30 बजे भागलपुर, छपरा दौरे से वापस पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत की.

सुशील मोदी को दी गई श्रद्धांजलि

इस दिन मुख्यमंत्री ने पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर 8 स्थित एक पार्क का उद्घाटन किया. उस पार्क का नाम “सुशील मोदी पार्क” दिया. साथ ही वहां लगी सुशील मोदी की तस्वीर पर पर श्रद्धांजलि भी दी. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय सहित बिहार सरकार के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

हर साल 13 मई को होगा राजकीय समारोह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिन घोषणा की कि अब हर साल 13 मई को सुशील मोदी की पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा. यह निर्णय सुशील मोदी के योगदान को याद रखने के उद्देश्य से लिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पार्क में स्थापित होगी सुशील मोदी की प्रतिमा

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि राजेंद्र नगर स्थित इस पार्क में सुशील मोदी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिमा के निर्माण और स्थापना की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव को लेकर एक्शन मोड में कांग्रेस, 15 मई से न्याय संवाद यात्रा शुरू करेंगे राहुल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version