1.RJD के कार्यालय में लगेगा जनता दरबार
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर मंगलवार से राजद के प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा. पहले दिन राजद कोटे के दो मंत्री लोगों की फरियाद सुनेंगे.
2.BJP को लोकसभा चुनाव में किसी नए साथी की तलाश नहीं
डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को बिहार में किसी नये साथी की तलाश नहीं है. जो साथ आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं.
3.जीतन राम मांझी ने की आनंद मोहन के रिहाई की अपील
जीतन राम मांझी ने कहा कि आनंद मोहन को पुनः जेल जाने की खबर से मन दुखी है. मुझे लगता है अब उनके साथ अन्याय हो रहा है.
4.रालोजपा ने लगाई आनंद मोहन के रिहाई की गुहार
रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बिहार सरकार से पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई कराने के लिए आवश्यक क़दम उठाने की मांग की.
5.हाजीपुर में भुइंया बाबा की पूजा देख रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा
बिहार के हाजीपुर में भुइंया बाबा की पूजा देख रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में करीब 12 लोगों की मौत हो गयी तथा करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये है.
6.सीवान में भीषण सड़क हादसा
सीवान में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.
7.पटना से फरार दो अपराधी बनारस में हुए ढेर
पटना के बाढ़ कोर्ट परिसर से फरार दो अपराधियों को यूपी के वाराणसी में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. जबकि एक अपराधी ललन मौके से फरार हो गया.
8.हार के बाद ABVP में बवाल
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एवीबीपी (ABVP) की करारी हार पर संगठन में बवाल मच गया है. नेताओं ने इसके लिए संगठन प्रभारी को कठघरे में खड़ा कर दिया
9.सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बना PHED का स्टॉल
सोनपुर मेले में पीएचइडी द्वारा लगाए गए स्टॉल में कोई भी व्यक्ति अपने घर से जल लेकर प्रदर्शनी में उसकी जांच के लिए ला सकता है. यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.
10.बिहार में इस बार ठंड तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड
मौसम विभाग कि मानें तो इस बार बिहार में ठंड सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. दक्षिणी-पश्चिम बिहार में पारा सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है.
Also Read: Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 21 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान