Bihar News: पटना जंक्शन पर दबोचा गया बाल तस्कर, इस ट्रेन से बचाए गए 9 बच्चे
Bihar News: रेल पुलिस ने पटना जंक्शन पर खड़ी भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस के एस-3 से एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके चंगुल से 9 नाबालिग बच्चों को भी मुक्त कराया है.
By Rani | July 5, 2025 3:03 PM
Bihar News: रेल पुलिस ने पटना जंक्शन पर खड़ी भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस के एस-3 से एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके चंगुल से 9 नाबालिग बच्चों को भी मुक्त कराया है. ये सभी बच्चे झारखंड और कटिहार के रहने वाले हैं. पकड़े गए तस्कर की पहचान झारखंड के साहेबगंज के रामपुर निवासी तारिक अनवर के रूप में हुई है.
सूरत भेजे जा रहे थे बच्चे
जानकारी मिली है कि वह इन सभी बच्चों को लेकर सूरत जा रहा था. वहां उन बच्चों को साड़ी, कढ़ाई और मजदूरी के लिए कपड़ा फैक्ट्री में भेजने की योजना थी. आरोपित तारिक को प्रत्येक बच्चे के एवज में हर महीने 300 रुपये मिलने थे.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित के खिलाफ पटना जंक्शन रेल थाने में मामला दर्ज किया गया है. रेल पुलिस की तरफ से बाल तस्करी रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस के एस-3 में एक युवक कुछ बच्चों के साथ सफर करता दिखा. उन्हें देखकर पुलिस को शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई. तब उसने बच्चों का नाम-पता बताया और उन्हें सूरत ले जाने की भी जानकारी दी. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.